बरेली: होमगार्ड को पीटने वाले मंत्री के भतीजे की वीडियो वायरल

अमृत विचार, बरेली। वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण सक्सेना के भतीजे अमित सक्सेना का होमगार्ड को पीटते हुए अब वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में वह अपने एक अन्य साथी साथ होमगार्ड की पिटाई कर रहा है। इसमें एक के हाथ में बीयर की केन भी दिख रही है। 5 जून को प्रेमनगर …
अमृत विचार, बरेली। वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण सक्सेना के भतीजे अमित सक्सेना का होमगार्ड को पीटते हुए अब वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में वह अपने एक अन्य साथी साथ होमगार्ड की पिटाई कर रहा है। इसमें एक के हाथ में बीयर की केन भी दिख रही है। 5 जून को प्रेमनगर थाने में तैनात होमगार्ड ओमेंद्र की पिटाई का मामला सामने आया था।
उन्होंने आरोप लगाया था कि देर रात डेलापीर मंडी गेट के सामने पंडित के खोखे पर जब वह चाय पी रहा था। तब दो लोग वहा पर आए और बिना कारण के ही गाली गलौज करने लगे। विरोध पर आरोपी और ज्यादा उग्र हो गए और मारपीट की। हमलावरों ने करीब 15 मिनट तक वहां पर मारपीट कर हंगामा काटा।
आरोपियों में अमित सक्सेना, उसका साथी अंकित अग्निहोत्री व एक अन्य का नाम सामने आया था। मंत्री के भतीजे का मामला होने के चलते एफआईआर के लिए अफसरों में ही दिनभर असमंजस की स्थिति रही। जैसे-तैसे रिपोर्ट दर्ज हुई और सिर्फ अंकित अग्निहोत्री का चालान कर दिया गया। बाकी लोगों को पुलिस अब भी तलाश कर रही है। बुधवार को उनकी मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें आरोपी होमगार्ड को पीटते हुए दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: सियाराम बने सिविल एयरपोर्ट के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर