लखनऊ: साइबर क्राइम से बचने के लिये गुर सिखाएंगे विशेषज्ञ

लखनऊ: साइबर क्राइम से बचने के लिये गुर सिखाएंगे विशेषज्ञ

लखनऊ। साइबर अपराध से आजादी विषय पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजन कल यानी 8 जून को किया जाएगा। इस कार्यशाला का आयोजन भारत सरकार ने लोगों में जागरूकता लाने के लिए किया है। राजधानी के पुलिस मुख्यालय स्थित सिग्नेचर बिल्डिंग में आयोजित इस कार्यशाला में सभी जिलों से आए पुलिस अधिकारी, टेलीकॉम कंपनियों के …

लखनऊ। साइबर अपराध से आजादी विषय पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजन कल यानी 8 जून को किया जाएगा। इस कार्यशाला का आयोजन भारत सरकार ने लोगों में जागरूकता लाने के लिए किया है। राजधानी के पुलिस मुख्यालय स्थित सिग्नेचर बिल्डिंग में आयोजित इस कार्यशाला में सभी जिलों से आए पुलिस अधिकारी, टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधि व विभिन्न स्कूलों के लोग हिस्सा लेंगे।

बताया जा रहा है इस कार्यशाला में भारत सरकार के गृह मंत्रालय से आए साइबर विशेषज्ञ उप सचिव शैलेंद्र सिंह व पंकज सिंह, आईआईटी कानपुर के साइबर विशेषज्ञ प्रोफेसर संदीप शुक्ला समेत कई साइबर विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। इन साइबर विशेषज्ञों द्वारा साइबर जागरूकता एवं क्रिप्टोकरंसी,इंटरनेट कॉल,साइबर फॉरेंसिक, बैंकिंग फ्रॉड समेत कई विषयों पर महत्वपूर्ण बात बताई जाएगी।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी : साइबर क्राइम का शिकार हुई महिला, PM आवास दिलाने के नाम पर आरोपी ने लगाया हजारों का चूना