पंतनगर विश्वविद्यालय और यूपीएल के बीच एमओयू साइन, मिलकर करेंगे शोध कार्य

पंतनगर विश्वविद्यालय और यूपीएल के बीच एमओयू साइन, मिलकर करेंगे शोध कार्य

पंतनगर,अमृत विचार। पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय और विश्व की टॉप फाइव एग्रो कंपनी में से एक यूपीएल के बीच एमओयू साइन किया गया है। इस करार के माध्यम से बायो कंट्रोल को लेकर वैज्ञानिकों के शोधों को किसानों तक पहुंचाना, अनुसंधान अनुबंध, छात्रों को फैलोशिप, कृषि में ड्रोन का अनुप्रयोग, आईसीटी आधारित प्रायोजित अनुसंधान, कृत्रिम बुद्धिमत्ता …

पंतनगर,अमृत विचार। पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय और विश्व की टॉप फाइव एग्रो कंपनी में से एक यूपीएल के बीच एमओयू साइन किया गया है। इस करार के माध्यम से बायो कंट्रोल को लेकर वैज्ञानिकों के शोधों को किसानों तक पहुंचाना, अनुसंधान अनुबंध, छात्रों को फैलोशिप, कृषि में ड्रोन का अनुप्रयोग, आईसीटी आधारित प्रायोजित अनुसंधान, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग का उपयोग, जैविक और पोषक तत्व प्रबंधन अनुसंधान, रसायनों के सुरक्षित उपयोग के लिए छात्रों और किसानों को प्रशिक्षण आदि दिया जायेगा।

मंगलवार को कुलपति सभागार में पंतनगर विश्वविद्यालय और यूपीएल कंपनी के मध्य हुए करार के दौरान कार्यक्रम में यूपीएल से वाणिज्यिक एवं विपणन के अध्यक्ष राहुल पाण्डे ने बताया कि आने वाले समय में अजैविक कारकों का फसल उत्पादकता पर नाकारात्मक प्रभाव पडे़गा। जिसमें तापमान एवं जल उपलब्धता मुख्य है। दोनों संस्थान मिलकर इस तरह शोध कार्य करेंगे कि कृषि विकास के साथ परिस्थितिकी का भी ध्यान रखा जा सके। उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्रों का कृषि रसायन उद्योगों में महत्वपूर्ण उपस्थिति एवं उनके द्वारा दिये जा रहे योगदान की सराहना करते हुए विश्वविद्यालय के शोध एवं प्रसार कार्यक्रमों की महत्ता को भी उल्लेखित किया।

साथ ही साथ विश्वविद्यालय को उपरोक्त कार्यक्रमों के लिए धन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान यूपी के उत्पाद विकास एवं नियामक मामले के अध्यक्ष रवि हेगड़े एवं वरिष्ठ प्रबंधक डॉ. शिखा जोशी सहित विवि के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. अनिल शर्मा, संयुक्त निदेशक शोध डॉ. सुभाष चन्द्रा, डॉ. केपी सिंह, डॉ. एमएस नेगी, डॉ. मंजुल काण्डपाल, सह निदेशक शोध डॉ. एसबी भारद्वाज, सहायक निदेशक शोध डॉ. अजय श्रीवास्तव, डॉ. आरपी मौर्या, डॉ. रेनू पाण्डे वं डॉ. रूपाली शर्मा आदि मौजूद थे।

छात्रों को देंगे छात्रवृत्ति और फैलोशिप
विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति डॉ. आरएस चौहान ने पंतनगर विश्वविद्यालय एवं यूपीएल के मध्य हुए करार से छात्रों, कृषकों एवं समाज को अधिक से अधिक लाभ की कामना की। निदेशक शोध डॉ. अजीत सिंह नैन ने बताया कि दोनों ही संस्थान एक ही काम करते हुए आए हैं। लेकिन, अब मिलकर दोनों संस्थान किसानों को कृषि की बेस्ट तकनीक रियायती मूल्य में उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे। इसके अलावा इस करार के तहत प्रतिभाशाली छात्रों को यूपीएल द्वारा छात्रवृत्ति और फैलोशिप भी दी जाएगी।

ताजा समाचार

Lucknow News : चंद्रिका देवी के दर्शन करने पहुंचे परिवार ने प्रसाद लेने से किया इंकार, तो दुकानदारों ने युवकों को बेल्ट से पीट, युवती से की अभद्रता
Kanpur Dehat में प्रेमिका से मिलने गए युवक से मारपीट, मौत: गांव में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात
प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले दो नए न्यायाधीश
शाहजहांपुर: किसने भेजा पत्र? दे रहा सीएम को जान से मारने की धमकी...खुदको बताया आईएसआई एजेंट !
बाराबंकी : डीएम ने गेहूं की फसल काटकर बढ़ाया किसानों का हौसला, एक हेक्टेयर में 37.63 क्विंटल गेहूं की उत्पादकता
लखीमपुर खीरी: डॉक्टर ने कहा अनपढ़ गंवार तो भड़का तीमारदार...सीएचसी पर खूब हुआ हंगामा