उन्नाव: 13 साल की बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म, प्राइवेट पार्ट और सीने पर मिले चोट के निशान, अब तक आरोपी नहीं हुआ गिरफ्तार

उन्नाव/ बांगरमऊ। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिखारीपुर रूल्ल निवासी एक विवाहित अधेड़ करीब 3 माह पूर्व गांव की ही अन्य जाति की विधवा को भगा ले गया था। इसी के प्रतिशोध में रविवार को देर शाम विधवा के परिजनों ने अधेड़ की पहली पत्नी की 13 वर्षीय बेटी का अपहरण कर लिया। सोमवार सुबह गांव से …
उन्नाव/ बांगरमऊ। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिखारीपुर रूल्ल निवासी एक विवाहित अधेड़ करीब 3 माह पूर्व गांव की ही अन्य जाति की विधवा को भगा ले गया था। इसी के प्रतिशोध में रविवार को देर शाम विधवा के परिजनों ने अधेड़ की पहली पत्नी की 13 वर्षीय बेटी का अपहरण कर लिया। सोमवार सुबह गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर बालामऊ कानपुर रेलवे ट्रैक पर किशोरी का रक्त रंजित शव बरामद हुआ।
डॉक्टरों मनोज कुमार और डॉक्टर पवन अग्रवाल के पैनल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि बच्ची के साथ हैवानियत की गई। रिपोर्ट में 8 इंजरी की बात सामने आई है।
डॉक्टरों का कहना है कि सिर की दोनों हड्डियां टूटी हुई हैं, हेड इंजरी होने से बच्ची की मौत हुई है। बच्ची के प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान हैं।
दलित परिवार की बच्ची रविवार रात अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने देर तक तलाश की लेकिन बच्ची का पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने बांगरमऊ पुलिस से शिकायत की। सोमवार की सुबह बच्ची का शव रेलवे ट्रैक पर मिला।
पढ़ें- मुरादाबाद : देवर ने किया दुष्कर्म, पति ने तलाक देकर घर से निकाला