बरेली: पुलिस ने की टैक्सी चालक की लोकेशन ट्रेस
बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर के वैष्णोधाम कालोनी में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी। मामले में चार दिन गुजर जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। आरोपी पत्नी को पुलिस हिरासत में ले चुकी है। मामले में मृतक टैक्सी चालक के जीजा की तरफ …
बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर के वैष्णोधाम कालोनी में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी। मामले में चार दिन गुजर जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। आरोपी पत्नी को पुलिस हिरासत में ले चुकी है। मामले में मृतक टैक्सी चालक के जीजा की तरफ से पत्नी व उसके अज्ञात प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
थाना कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले 40 वर्षीय टैक्सी चालक संजय गुप्ता सुभाषनगर थाना क्षेत्र के वैष्णो धाम कालोनी में किराए पर रहकर अपना मकान बना रहे थे। दो जून को उसकी हत्या हो गई। पुलिस जांच में पता चला कि उसकी पत्नी ज्योति ने अपने प्रेमी अब्बास के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
घटना में मृतक संजय के जीजा डीसी गुप्ता की तरफ से ज्योति व उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मृतक संजय की बेटी आयशा को आरोपी ब्बास का फोटो दिखाया तो उसने उसे पहचान लिया। इस मामले में सुभाषनगर इंस्पेक्टर सुनील अहलावत ने बताया की पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर ली है। जल्द ही वह पुलिस गिरफ्त में होगा।
इसे भी पढ़ें- बरेली: नौ तक झुलसाएगी गर्मी, पारा पहुंचा 41.5