पीलीभीत: पीटीआर में छोड़ा जाएगा फरीदपुर से रेस्क्यू किया भालू

पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत टाइगर रिजर्व भले ही संसाधनों की कमी से जूझ रहा हो, लेकिन संरक्षित वन क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाल रहे वन अफसर और वनकर्मियों का हौंसला किसी से कम नहीं है। शुक्रवार को पीटीआर की रैपिड रेस्पांस टीम ने कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया। बरेली जनपद की फरीदपुर रेंज के गांव …
पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत टाइगर रिजर्व भले ही संसाधनों की कमी से जूझ रहा हो, लेकिन संरक्षित वन क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाल रहे वन अफसर और वनकर्मियों का हौंसला किसी से कम नहीं है। शुक्रवार को पीटीआर की रैपिड रेस्पांस टीम ने कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया।
बरेली जनपद की फरीदपुर रेंज के गांव पीपरटोला में एक व्यस्क भालू आ पहुंचा। गांव के समीप भालू देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। उच्चाधिकारियों द्वारा भालू को ट्रैंक्यूलाइज करने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद पीलीभीत की रैपिड रेस्पांस टीम को बुलाया गया।
उच्चाधिकारियों के निर्देश मिलते ही रैपिड रेस्पांस टीम में शामिल उप प्रभागीय वनाधिकारी माला सत्यपाल प्रसाद, पीटीआर के पशु चिकित्साधिकारी डा. दक्ष गंगवार शुक्रवार सुबह ही मौके पर पहुंच गए। टीम में शामिल डा. दक्ष गंगवार ने सफलता पूर्वक भालू को ट्रैंक्यूलाइज किया गया। पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि ट्रैंक्यूलाइज किए गए भालू की सेहत को देखते हुए उसे पीटीआर के जंगल में छोड़ा जाएगा।
इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: बाइक सवार लापता, नहर में डूबने की आशंका