मेरठ: घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी और बेटी को किराये के मकान में छोड़ा, हुआ फरार, पीड़िता ने दी तहरीर

मेरठ/अमृत विचार। मेरठ में पति ने शादी के बधंन को तोड़कर पत्नी को अकेला छोड़ कर हुआ फरार। पत्नी ने थाने में सुनाई अपबीती। बतादें कि रिपल्लवपुरम में साफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी को किराये के मकान में छोड़कर फरार हो गया। पति के इस हरकत के बाद जब पीड़ित पत्नी अपने ससुराल पहुंची तो …
मेरठ/अमृत विचार। मेरठ में पति ने शादी के बधंन को तोड़कर पत्नी को अकेला छोड़ कर हुआ फरार। पत्नी ने थाने में सुनाई अपबीती। बतादें कि रिपल्लवपुरम में साफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी को किराये के मकान में छोड़कर फरार हो गया। पति के इस हरकत के बाद जब पीड़ित पत्नी अपने ससुराल पहुंची तो ससुराल वालों ने भी उसे वहां से भी भगा दिया।
जिसके बाद से पीड़िता प्राइवेट नौकरी कर दो साल की बेटी का पालन-पोषण कर रही है। पति और ससुराल की इन हरकतो को बताते हुए पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानें पूरा मामला
आपको बतादें कि मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र निवासी विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी करीब चार साल पहले क्षेत्र के निवासी युवक से शादी हुई थी। पति दिल्ली में साफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर है। विवाहिता अपनी सास-ससुर, ननंद, जेठ आदि ससुरालियों के साथ अपनी ससुराल में रह रही थी।
घरेलू विवाद के चलते ससुराल वाले विवाहिता संग झगड़ा करने लगे। कई बार मायका पक्ष मे लड़की के ससुराल पक्ष को समझाने और विवाद निबटाने की कोशिश भी की मगर कोई समाधान नहीं निकला।
पीड़ित पत्नी का आरोप है कि पति के साथ मिसकर ससुराल वालों ने उसे किराये के मकान में रखने को कहा। जिसके बाद से पति ने किराये के मकान में पत्नी और दो साल की बेटी को छोड़कर फरार हो गया। जब विवाहिता घरेलू खर्चों को लेकर परेशान रहने लगी। तब बेटी की देखभाल और पालन-पोषण को लेकर प्राइवेट नौकरी करनी लगी।
पत्नी का कहना हैं कि किराये के मकान पर छोड़ने के बाद से पति ने घर पर आना भी बंद कर दिया। परेशान होकर विवाहिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष अवनीश अष्टवाल का कहना- दंपती के बीच समझौते का प्रयास किया जा रहा है। बात नहीं बनी तो पीड़िता की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें-बहराइच: घरेलू विवाद के चलते युवक ने लगाई फांसी, परिवार में मचा कोहराम