बरेली: ”कुमुद” जयंती पर होगा सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन

अमृत विचार, बरेली। साहित्यकार ज्ञान स्वरूप ”कुमुद” स्मृति- सम्मान समिति की ओर से ”कुमुद” की जयंती पर 6 जून को रोटरी भवन में सम्मान समारोह एवं कवि- सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसको सफल बनाने के लिए गुरुवार को कुमुद निवास पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समिति संस्थापक एवं कार्यक्रम संयोजक उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट …
अमृत विचार, बरेली। साहित्यकार ज्ञान स्वरूप ”कुमुद” स्मृति- सम्मान समिति की ओर से ”कुमुद” की जयंती पर 6 जून को रोटरी भवन में सम्मान समारोह एवं कवि- सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसको सफल बनाने के लिए गुरुवार को कुमुद निवास पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
समिति संस्थापक एवं कार्यक्रम संयोजक उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने बताया कि इस बार ”कुमुद” जयंती पर कासगंज के प्रसिद्ध हास्य कवि निर्मल सक्सेना एवं पीलीभीत के वरिष्ठ शायर जीतेश राज ”नक्श” को ”कुमुद” साहित्य सम्मान प्रदान किया जाएगा। मुख्य अतिथि नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सत्येंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार श्रीवास्तव एवं सचिव वी.पी ध्यानी होंगे।अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य देवेंद्र देव तो मंच का संचालन कवि रोहित राकेश करेंगे। यहां विनोद राजपूत, प्रीती सक्सेना, पूनम सक्सेना शंकर स्वरूप, संजय कुमार, अजय सक्सेना, मुकेश,अनुज आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: हक की बात जिलाधिकारी के साथ में सबसे अधिक मकान की आईं शिकायतें