उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री होगी अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’

हल्द्वानी, अमृत विचार। अभिनेता अक्षय कुमार के अभिनय से सजी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने फेसबुक अकाउंट से अभिनेता अक्षय कुमार के साथ वाली तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि देशप्रेम, साहस और पराक्रम से परिपूर्ण सम्राट …
हल्द्वानी, अमृत विचार। अभिनेता अक्षय कुमार के अभिनय से सजी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने फेसबुक अकाउंट से अभिनेता अक्षय कुमार के साथ वाली तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि देशप्रेम, साहस और पराक्रम से परिपूर्ण सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी के जीवन पर आधारित इस फिल्म को अवश्य देखें।

बताते चलें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा कर चुकी हैं। गृहमंत्री अमित शाह के बाद गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर अभिनीत फिल्म सम्राट पृथ्वीराज देखी। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपमकिंग फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की जबरदस्त चर्चा हो रही है।