गाजियाबाद: पंचशील स्क्वायर बिल्डिंग में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने एक घंटे में पाया काबू, नहीं हुई जनहानि

गाजियाबाद। गुरुवार को क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में पंचशील स्क्वायर बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर बने टेरेस रेस्टोरेंट में आग लग गई। रेस्टोरेंट बंद होने के चलते जनहानि नहीं हुई। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर एक घंटे में काबू पा लिया। गुरुवार दोपहर करीब 11:30 बजे रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना मिली। …
गाजियाबाद। गुरुवार को क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में पंचशील स्क्वायर बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर बने टेरेस रेस्टोरेंट में आग लग गई। रेस्टोरेंट बंद होने के चलते जनहानि नहीं हुई। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर एक घंटे में काबू पा लिया।
गुरुवार दोपहर करीब 11:30 बजे रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर आग बुझाई। जानकारी के मुताबिक, रेस्टोरेंट पिछले कई दिन से बंद है। यह जानकर लोगों को थोड़ा राहत जरूर हुई कि कोई जनहानि नहीं है।
गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आग बुझा दी गई है, इसमें किसी तरह की कोई जनहानि नहीं है। रेस्टोरेंट पिछले कई दिनों से बंद पड़ा था। आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है। कयास लगए जा रहे कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो।
पढ़ें- बाराबंकी : मारुति वैन में गैस रिफिलिंग करते समय लगी आग, एक झुलसा