Singer KK last Rites: अंतिम विदाई देने पहुंचे इंडस्ट्री के सितारे, श्मशान घाट ले जाया जा रहा सिंगर का पार्थिव शरीर

Singer KK last Rites: अंतिम विदाई देने पहुंचे इंडस्ट्री के सितारे, श्मशान घाट ले जाया जा रहा सिंगर का पार्थिव शरीर

मुंबई। बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर में से एक केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का 53 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। केके के निधन से पूरी मनोरंजन इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई। केके के जाने से पूरी इंडस्ट्री में मातम छा गया है। म्यूज़िक …

मुंबई। बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर में से एक केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का 53 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। केके के निधन से पूरी मनोरंजन इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई। केके के जाने से पूरी इंडस्ट्री में मातम छा गया है। म्यूज़िक इंडस्ट्री से लेकर फिल्मी सितारों तक सभी नम आंखों से केके को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

केके के अंतिम दर्शन के लिए स्टार्स आना शुरू जो चुके हैं। प्लेबैक सिंगर हरिहरन केके के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान हरिहरन भावुक नज़र आए।

अपने दोस्त और इंडस्ट्री के चहेते सिंगर केके के अंतिम दर्शन करने अभिजीत भट्टाचार्य,  श्रेया घोषाल, जावेद अली, सलीम मर्चेंट समेत कई सितारे पहुंचे।

KK last Rites Photos : केके को अंतिम विदाई देने पहुंचे म्यूज़िक इंडस्ट्री के सितारे, दिखे भावुक

केके की अंतिम यात्रा में उनके तमाम फैंस शामिल हुए. इस दौरान उनके फैंस बेहद भावुक नज़र आए। केके की अंतिम यात्रा में ‘केके अमर रहे’ के नारे भी लगे।

KK last Rites Photos : केके को अंतिम विदाई देने पहुंचे म्यूज़िक इंडस्ट्री के सितारे, दिखे भावुक

पढ़ें- कोलकाता एयरपोर्ट पर सीएम ममता बनर्जी की मौजूदगी में केके को दिया गया गन सैल्यूट, मुंबई में होगा अंतिम संस्कार

ताजा समाचार