कानपुर: सिपाही की हुई निर्मम हत्या, ताला लगा कर आरोपी फरार

अमृत विचार/कानपुर। जनपद के बिल्हौर थाने में तैनात एक सिपाही की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। हत्यारे ने सिपाही की गर्दन पर धार दार हथियार से कई वार किये। वारदात को अंजाम देने का क्रूर अंदाज हत्यारे की मानसिकता को उजागर करता है। पुलिस अधिकारियों ने सिपाही हत्याकांड पर अब तक मुंह नहीं …
अमृत विचार/कानपुर। जनपद के बिल्हौर थाने में तैनात एक सिपाही की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। हत्यारे ने सिपाही की गर्दन पर धार दार हथियार से कई वार किये। वारदात को अंजाम देने का क्रूर अंदाज हत्यारे की मानसिकता को उजागर करता है। पुलिस अधिकारियों ने सिपाही हत्याकांड पर अब तक मुंह नहीं खोला। मृतक सिपाही देशदीपक फिरोजाबाद जनपद का रहने वाला था। वह बिल्हौर में साथी सिपाही के साथ ब्रह्मनगर मुहल्ले में किराए पर मकान लेकर रह रहा था।
आपको बतादें कि कानपुर के बिल्हौर थाने में तैनात एक सिपाही की गला रेतकर बेरहम हत्या कर दी गई। सिपाही का शव एक कमरे में मिला है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। बतादें कि मृतक सिपाही फिरोजाबाद का रहने वाला था। घटना को सुनकर सभी हैरान हैं।
जानें घटनाक्रम का पूरा सच
जानकारी के लिए बतादें कि बिल्हौर कोतवाली में तैनात सिपाही की बुधवार देर रात गला रेत कर दर्दनाक हत्या कर दी गई। सिपाही का शव उसी के कमरे में लहुलुहान हालत में मिला है। हद तो तब हुई जब वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारे कमरे के बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए।
जब किसी काम से थाने के कुछ सिपाही कमरे में पहुंचे तो घटना का खुलासा हुआ। जिसके बाद हत्या की सूचना पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीमें मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया हैं। वहीं सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
मृतक सिपाही फिरोजाबाद के पोस्ट पाढ़म गांव दयापुर में रहने वाले देश दीपक (30) युपी पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात थे। देश दीपक 2019 से कानपुर आउटर के बिल्हौर थाने में तैनात थे। सिपाही ने थाने से कुछ ही दूरी पर ब्रम्हनगर कस्बे में कमरा किराए पर लेकर रहता था। सिपाही ड्यूटी खत्म होने के बाद बुधवार की शाम अपने रूम में आ गया था।
बंद कमरे में मिला सिपाही का लहुलुहान शव
घटना की सुचना तब मिली जब गुरूवार की सुबह देश दीपक का फोन स्वीच ऑफ जा रहा था। तब थाने से कुछ सिपाही देश दीपक के कमरे में पहुंचे तो, उन्होने देखा कि बाहर से कमरे में ताला लगा हुआ है। इसपर उन्हे जब शक हुआ, तो अदंर झांक कर देखा कि पंखा चल रहा था और सिपाही का खुन से लतपत शव बेड पर पड़ा हुआ था। सिपाही की हत्या की सूचना पर थाने की फोर्स के साथ ही एसपी आउटर, सीओ थाना इंचार्ज मौके पर पहुंच गए। वहीं हत्या की सूचना पर पूरे इलाके में हगड़कंप मच गया हैं।
एक महीने पहले हुई थी शादी
बतादें कि देश दीपक की शादी बीते 22 अप्रैल को हुई थी। शादी की छुट्टी खत्म होने के बाद कुछ दिन पहले ही उसने ड्यूटी ज्वाईंन की थी। मृतक के सभी परिजनों को हत्या की सूचना देदी गई है। मृतक सिपाही के साथ काम करने वाले सिपाहियों का कहना है कि देश दीपक बहुत ही सरल स्वभाव का था। मिलनसार स्वभाव की वजह से सभी का करीबी था।
कॉल डिटेल से होगा खुलासा
घटना को लेकर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार का कहना है कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि यह हत्या को अंजाम देना किसी करीबी का काम है। जिसको सिपाही के बारे में सब जानकारी थी जिससे कातिल कमरे में आसानी से आकर हत्या को अजांम देकर कमरे को बाहार से ताला लगा कर फरार हो गया। घटना को लेकर दीपक के मोबाइल डिटेल भी निकलवाई जा रही है। और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
पढ़ें-फतेहपुर: जंगल में किशोरी की गला रेतकर हत्या, इलाके में हड़कंप