देशभर के 1255 बच्चों को पीलीभीत के अमृत लाल ने दिया जीवनदान

अमृत विचार, पीलीभीत। दिल में छेद होना जन्मजात एक ऐसी बीमारी है जिसका हर कोई इलाज नहीं करवा पाता। एक ऑपरेशन में साढ़े तीन से चार लाख रुपये का खर्चा आता है जोकि खर्च करना हर किसी के लिए संभव नहीं। वहीं जिन बच्चों का ऑपरेशन नहीं हो पाता है वह बच्चे इलाज के अभाव …
अमृत विचार, पीलीभीत। दिल में छेद होना जन्मजात एक ऐसी बीमारी है जिसका हर कोई इलाज नहीं करवा पाता। एक ऑपरेशन में साढ़े तीन से चार लाख रुपये का खर्चा आता है जोकि खर्च करना हर किसी के लिए संभव नहीं। वहीं जिन बच्चों का ऑपरेशन नहीं हो पाता है वह बच्चे इलाज के अभाव में दम तोड़ जाते हैं। ऐसे बच्चों का इलाज कराने का जिम्मा पीलीभीत के निशक्त जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष अमृत लाल ने उठाया है।
समाजसेवी अमृत लाल बताते हैं कि दिल में छेद एक बीमारी नहीं बल्कि जन्मजात हृदय विकार है। इस समस्या से न जाने कितने बच्चे और मां-बाप जूझते हैं। इसी दु:ख का अहसास करते हुए अपने जन्मदिन से यह प्रण लिया कि ऐसे बच्चों का नि:शुल्क ऑपरेशन करवाएंगे जिनके मां-बाप ऑपरेशन करवाने में असमर्थ हैं। बस तब से लेकर अब तक अमृत लाल ने 1255 बच्चों का ऑपरेशन करवाकर उनको जीवनदान दिया। ये बच्चे किसी एक राज्य के ही नहीं बल्कि पूरे देश के हैं। बताते हैं कि असहाय लोगों की मदद करके जो सुकून प्राप्त होता है वह दुनिया के किसी काम में नहीं। अगर, किसी बच्चे के दिल में छेद है तो वह इन नंबर 9837009375 पर संपर्क भी कर सकता है।
50 हजार से ज्यादा लोगों के जीवन में आई रोशनी
अमृत लाल पिछले 15 वर्षों से रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के सहयोग से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगवाते आ रहे हैं। यह शिविर हर महीने की 12 तारीख को अंकुर राइस मिल में आयोजित होता है। शिविर के माध्यम से अब तक 50 हजार से ज्यादा मोतियाबिंद के ऑपरेशन हो चुके हैं। साथ ही दो लाख से ज्यादा नेत्र रोगियों को दवाएं और चश्मा उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं।
दिव्यांगों के लिए प्रतिवर्ष मेगा शिविर का आयोजन
समाजसेवी अमृत लाल प्रतिवर्ष एक मेगा शिविर लगवाकर दिव्यांगों के लिए ट्राईसाइकिल, वैशाखी, कान की मशीन, कृत्रिम अंग आदि जैसे उपकरणों का भी वितरण करते हैं। अब तक मेगा शिविर के माध्यम से 400 दिव्यांगों के कृत्रिम हाथ लगवाए जा चुके हैं। इसके साथ ही हरदोई और हल्द्वानी में भी मेगा शिविर लगवाया जाता है।
इतनी बार मिल चुका सम्मान
– कलेक्टर्स क्राउन
– यशभारती सम्मान
– राज्य स्तरीय दिव्यांगजन पुरुस्कार
– कोविड काल में उत्कृष्ट समाज सेवा सम्मान
– मेगा शिविर के लिए सम्मानित
पद्मश्री देने की सिफारिश
अमृत लाल कई वर्षों से समाज के हित में कार्य कर रहे हैं। इसी को देखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा। जिसमें बताया कि शहर के राजबाग कालोनी के निवासी अमृतलाल समाजसेवा के क्षेत्र में काम कर रहे है। वह 15 साल से समाज की सेवा कर रहे हैं। इन्हें पद्मश्री के लिए अपेक्षित कराने की सिफारिश की।
इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: 433 आंगनबाड़ी वर्करों को थमाया नोटिस, सेवा समाप्ति की चेतावनी