शाहजहांपुर: पुलिस ने पकड़ा लिफाफा गैंग, 7 आरोपियों को दबोचा

शाहजहांपुर: पुलिस ने पकड़ा लिफाफा गैंग, 7 आरोपियों को दबोचा

शाहजहांपुर, अमृत विचार। एसओजी टीम व थाना सदर बाजार पुलिस ने लिफाफा गैंग के सरगना समेत सात सदस्यों को पकड़ने का दावा करते हुए रविवार को इसका खुलासा किया। पुलिस का मानना है कि गिरोह ने तीन महीने में 11 जिलों में घटनाओं को अंजात दे चुका है। आरोपियों से पुलिस ने ठगी की चार …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। एसओजी टीम व थाना सदर बाजार पुलिस ने लिफाफा गैंग के सरगना समेत सात सदस्यों को पकड़ने का दावा करते हुए रविवार को इसका खुलासा किया। पुलिस का मानना है कि गिरोह ने तीन महीने में 11 जिलों में घटनाओं को अंजात दे चुका है। आरोपियों से पुलिस ने ठगी की चार घटनाओं का खुलासा करते हुए सोने के आभूषण, नकदी के साथ ठगी का शिकार हुए लोंगों की आईडी, घटनाओं में प्रयोग की गई कार व मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सभी अपराधी जनपद बरेली के रहने वाले हैं। जिनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया हैं।

एसपी एस. आनंद ने बताया कि करीब दो माह से थाना सदर बाजार क्षेत्र में रोडवेज बस स्टैंड, कचहरी व उसके आसपास से आने जाने वाली सवारियों को धोखा देकर उनकी ज्वैलरी व रुपये आदि सामान एक लिफाफे में रखवाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था, जिसमें एक घटना में आरोपियों की फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

उन्होंने बताया कि शनिवार शाम को एसओजी टीम व थाना सदर बाजार पुलिस मुखबिर की सटीक सूचना पर रोडवेज बस स्टैंड के पास से लिफाफा गैंग के सरगना खुर्शीद खां निवासी मोहल्ला बान खाना थाना प्रेमनगर, मोबीन निवासी मोहल्ला स्वाले नगर एक मिनार मस्जिद थाना किला, मुश्तकीम निवासी मोहल्ला महेसपुरा थाना सीबीगंज, इमरान उर्फ सोनू निवासी मोहल्ला अहमदअली तालाब बासमण्डी थाना कोतवाली, सानू सिंह निवासी मोहल्ला छीपी टोला थाना किला, मोहम्मद ईशान खॉ निवासी मोहल्ला छीपी टोला थाना किला, शावेज खान निवासी मोहल्ला बांस मण्डी थाना कोतवाली जिला बरेली को एक कार से पकड़ लिया।

संदिग्ध होने पर पूछताछ की गई तो उन्होंने लिफाफा बदल कर ठगी की घटनाएं करने की बात कही। उन्होंने बताया सभी आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से दो लाख रुपये कीमत के आभूषण व नकदी व ठगी के शिकार हुए लोगों के आधार कार्ड आदि सामान बरामद हुए। साथ ही पूछताछ में आरोपियों ने दो अन्य साथी इकरार व मुजाहिद बताए जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीम प्रयासरत है।

कम किराए का देते थे प्रलोभन
गैंग के सरगना खुर्शीद ने बताया कि वह घटना को अंजाम देने के लिए अपने गैंग के सदस्यों के साथ एक निश्चित स्थान पर एकत्रित होकर रोडवेज बस स्टैंडों पर अकेली मिलने वाली महिलाओं एवं बुजुर्ग व्यक्तियों को देखकर उन्हें कम किराए का प्रलोभन देते थे। उनके गंतव्य तक छोड़ने की बात को बताकर गाड़ी आगे खड़ी होने की बात कहते थे, जिनकी बातों में आकर महिलाएं व बुजुर्ग उनके साथ चल देते थे।

डाक विभाग व प्रेस की गाड़ी बताकर ऐसे देते थे झांसा
पूछताछ में आरोपियों ने बताया सवारियों के गाड़ी में बैठने के बाद कुछ दूर जाने पर वह कार को सरकारी डाक विभाग या प्रेस की कार बताकर कहते थे कि हमारे विभाग के अधिकारी किसी भी समय चेकिंग कर सकते हैं। इस गाड़ी में नकदी व आभूषण पहनकर जाना प्रतिबंधित है। आप लोग नकदी व आभूषण एक लिफाफे में बंद करके रख लो। उन्होंने बताया गाड़ी में बैठा दूसरा साथी खुद लिफाफा देता था और उसको टेप लगाकर बंद करने के बहाने से ले लेता था। साथ ही नजर बचते ही वह उस लिफाफे को बदलकर वैसा ही लिफाफा उनको दे देता था।

लिफाफे में निकलते थे कंकड़, पत्थर और रद्दी
सवारी अपना लिफाफा समझकर रख लेती थी। लोग जब अपना लिफाफा खोलकर देखते थे तो उसमें सामान न होकर कंकड़, पत्थर व रद्दी होती थी। जिनके साथ ठगी हो जाती थी। पीड़ित जब तक पुलिस से शिकायत करने पहुंचता तब तक आभूषण व नगदी लेकर वह जनपद की सीमाओं से बाहर निकल जाते थे।

गैंग इन जनपदों में था सक्रिय
लिफाफा गैंग शाहजहांपुर जनपद ही नहीं बल्कि इसके अलाबा बिजनौर, मुरादाबाद, कन्नौज, पीलीभीत, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी, रामपुर, एटा, कांसगंज, बदायूं आदि हैं।

यह माल हुआ बरामद
चार सोने की अंगूठी, दो सोने की चैन, एक जोड़ी सोने के टॉप्स, 3500 रुपये नकद, लग्जरी कार कार, दो पीड़ितों के आधार कार्ड, आठ मोबाइल।

लिफाफा गैंग के सरगना समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। दो अन्य साथियों के होने की बात बताई गई हैं। उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा—एस.आनंद, एसपी।

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सीमांकन के झाम में फंस गई अवैध निर्माण की कार्रवाई

ताजा समाचार

बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...