वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी पहुंचे हनुमान सेतु, कहा- रहने के लिए घर नहीं, यहीं रात गुजरूंगा

वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी पहुंचे हनुमान सेतु, कहा- रहने के लिए घर नहीं, यहीं रात गुजरूंगा

लखनऊ। वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी आज हनुमान सेतु स्थित पार्किंग में जमीन पर बैठे नजर आए। उनके साथ अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार शुक्ला समेत अन्य लोग भी बैठे हुए हैं। बताया जा रहा है कि वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी पार्किंग स्थल पर इसलिए बैठे हुए …

लखनऊ। वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी आज हनुमान सेतु स्थित पार्किंग में जमीन पर बैठे नजर आए। उनके साथ अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार शुक्ला समेत अन्य लोग भी बैठे हुए हैं। बताया जा रहा है कि वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी पार्किंग स्थल पर इसलिए बैठे हुए हैं, क्योंकि उनके पास रहने के लिए घर नहीं है, उनके घर पर ताला पड़ा हुआ है।

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि आज वह हनुमान जी के दर्शन करने हनुमान सेतु पर आए थे, क्योंकि उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है,इसलिए वह यहां रात गुजारेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके घर पर ताला डाल रखा है।

इस दौरान वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी ने पुलिस अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि मेरे द्वारा धर्म परिवर्तन करने के बाद उत्तराखंड में धर्म संसद में भाग लिया गया था, जिसमें मेरे वा अन्य धर्म गुरुओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिसके कारण मुझे जेल जाना पड़ा। पुलिस को दिए पत्र में उन्होंने पुलिस के एक इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों से मकान की चाभी, जो सहादतगंज थाने के पास है,उसे दिलाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : वसीम रिजवी को जूता मारने वाले को 11 लाख इनाम की घोषणा