उत्तराखंड सरकार के मंत्री अपने परिचितों को नौकरी दिलाने को आतुर : यशपाल आर्य

हल्द्वानी, अमृत विचार। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार में मंत्री और दायित्वधारियों में अपने परिजनों व नजदीकियों को नौकरियों पर लगाने या जो पहले किसी तरह नौकरियों में लगे हैं उन्हें अनैतिक लाभ पंहुचाने की होड़ लगी है। कहा कि बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में शीर्ष पद पर विराजमान कुछ पदाधिकारी और …
हल्द्वानी, अमृत विचार। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार में मंत्री और दायित्वधारियों में अपने परिजनों व नजदीकियों को नौकरियों पर लगाने या जो पहले किसी तरह नौकरियों में लगे हैं उन्हें अनैतिक लाभ पंहुचाने की होड़ लगी है।
कहा कि बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में शीर्ष पद पर विराजमान कुछ पदाधिकारी और अधिकारियों ने अपने परिजनों को हाल ही में बोर्ड की एक बैठक में निर्णय लेकर वेतन आदि में लाभ पंहुचाया है। बाद में मंदिर समिति के कर्मचारियों द्वारा विरोध करने पर निर्णय को वापस लिया गया। कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में मंदिर समिति में वरिष्ठ नौकरशाहों जिनमें आईसीएस अधिकारी भी शामिल थे या सार्वजनिक जीवन गुजारने वाले महानुभावों को समिति का पदाधिकारी बनाया जाता था।
भाजपा के शासन में आज समिति के पदाधिकारी और अधिकारी अपने परिजनों को संविदा की नौकरी दिलवाना या वेतन बढ़ाना ही उपलब्धि मान रहे हैं। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुचिता की बात कर रहे हैं लेकिन उन्हें सुचिता को व्यवहारिक रूप में धरातल पर भी उतारना चाहिए। उन्होंने सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और अधिकारियों जिनके निकट संबधी मंदिर समिति में नौकरी कर रहे हैं, उनके पदों से हटाने की मांग की।