बरेली: जल्द वेबसाइट नहीं बनने पर स्कूलों पर होगी कड़ी कार्रवाई

बरेली: जल्द वेबसाइट नहीं बनने पर स्कूलों पर होगी कड़ी कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार। समय सीमा बीतने के बाद भी सभी मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की वेबसाइट और बच्चों की ई-मेल आईडी बनाने का काम पूरा नहीं हुआ है। डीआईओएस ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए 30 मई तक वेबसाइट और 9 से 12वीं तक के पंजीकृत छात्रों की आईडी तैयार कराने के निर्देश दिए हैं। बता …

बरेली, अमृत विचार। समय सीमा बीतने के बाद भी सभी मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की वेबसाइट और बच्चों की ई-मेल आईडी बनाने का काम पूरा नहीं हुआ है। डीआईओएस ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए 30 मई तक वेबसाइट और 9 से 12वीं तक के पंजीकृत छात्रों की आईडी तैयार कराने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि यूपी बोर्ड ने सभी मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की वेबसाइट बनाने के साथ ही बच्चों की ई-मेल आइडी बनाने का निर्देश दिया था। इसके लिए डीआइओएस ने 20 मई तक का समय स्कूल के प्रधानाचार्य को दिया था। जिले में कुल 54 राजकीय एवं 414 मान्यता प्राप्त स्कूल हैं। इसे परिषद की संचालित वेबसाइट पर अपलोड किया जाना था, लेकिन अभी तक शत प्रतिशत स्कूलों की वेबसाइट तैयार ही नहीं हो सकी है। वहीं स्कूल के छात्रों की ईमेल आईडी भी अभी तक पूरा नही बना है।

विभागीय जानकारी के मुताबिक परिषद की ओर से छात्रों को अंक पत्र और जरूरी सूचानाएं आसानी से मुहैया कराने के उद्देश्य से यह कवायद इस सत्र से शुरू की गई है। इस संबंध में शिक्षकों का कहना है कि इन दिनों सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां होने से इस काम को पूरा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

हालांकि 95 फीसद सरकारी स्कूलों की वेबसाइट और छात्रों की ईमेल आईडी तैयार करा ली गई है। डीआईओएस डा. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिन स्कूलों की ओर से इस कार्य को पूरा करने में लापरवाही बरती जा रही हैं, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले सभी स्कूलों को निर्देश दे दिए गए हैं। 30 मई तक छात्रों की ईमेल आईडी कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराने पर स्कूलों की मान्यता भी रद्द की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: 100 दिवसीय कार्यक्रम को पूरा करने में लापरवाही पर होगी कार्रवाई