कौशल विकास योजना पुरस्कार के लिए चयनित हुआ बहराइच, 9 जून को दिल्ली में मिलेगा प्रशंसा पत्र

बहराइच। कौशल विकास के क्षेत्र में अभिनव प्रयोगों और नवाचार के लिए कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा जनपद बहराइच को जिला कौशल विकास योजना पुरस्कार 2020-21 के लिए चयनित किया गया है। जनपद बहराइच के साथ प्रदेश के जनपद गाज़ियाबाद व चन्दौली को भी श्रेष्ठता प्रमाण पत्र के लिए तथा सोनभद्र को प्रशंसा पत्र …

बहराइच। कौशल विकास के क्षेत्र में अभिनव प्रयोगों और नवाचार के लिए कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा जनपद बहराइच को जिला कौशल विकास योजना पुरस्कार 2020-21 के लिए चयनित किया गया है। जनपद बहराइच के साथ प्रदेश के जनपद गाज़ियाबाद व चन्दौली को भी श्रेष्ठता प्रमाण पत्र के लिए तथा सोनभद्र को प्रशंसा पत्र प्रदान किया जायेगा।

जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने बताया कि नई दिल्ली स्थित डॉ अम्बेडकर इंटर नेशनल सेण्टर में 9 जून 2022 को आयोजित डीएसडीपी पुरस्कार समारोह में शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि जनपद में वित्तीय 2020-21 में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा जनपद की स्किल गैप को ध्यान में रखते हुए जिला कौशल विकास योजना (डीएसडीपी) का प्रस्ताव आमंत्रित किया गया था। जिसके क्रम में जनपद की स्किल गैप को ध्यान में रखते हुए विभिन्न सरकारी विभागों से समन्वय स्थापित कर प्रगति और प्रशिक्षण हेतु ट्रेडों का चयन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से भारत सरकार को प्रस्ताव प्रेषित किया गया था।

डीएम व सीडीओ के दिशा निर्देशन में संकल्प योजना के तहत जनपद द्वारा भेजे गये प्रस्ताव के क्रम में 15 मिनट का एक प्रेजेन्टेशन भारत सरकार द्वारा आमंत्रित किया गया था। भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में विगत 04 फरवरी को डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना द्वारा संयुक्त रूप से स्किल गैप जैसे कृषि, पाराली प्रबन्धन, फूड प्रोसेसिंग जैसे ट्रेडों के बारे में प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया था।

पढ़ें- गीतांजलि श्री की ‘रेत समाधि’ को मिला इंटरनेशनल बुकर पुरस्कार, लेखिका ने कहा-मैंने कभी नहीं सोचा था

ताजा समाचार