बरेली: निजी बस स्टैंड के लिए चिन्हित की जा रही जगह

अमृत विचार, बरेली। पुलिस और प्रशासन की टीमें निजी बसों के लिए स्टैंड की तलाश कर रही हैं। नेकपुर से आंवला जाने वाली निजी बसों के लिए संचालकों ने बदायूं रोड पर एक खाली प्लाट किराये पर ले लिया है। इसके साथ ही बीसलपुर जाने वाली बसों के लिए रुहेलखंड चौकी के पास में जगह …
अमृत विचार, बरेली। पुलिस और प्रशासन की टीमें निजी बसों के लिए स्टैंड की तलाश कर रही हैं। नेकपुर से आंवला जाने वाली निजी बसों के लिए संचालकों ने बदायूं रोड पर एक खाली प्लाट किराये पर ले लिया है। इसके साथ ही बीसलपुर जाने वाली बसों के लिए रुहेलखंड चौकी के पास में जगह तलाश की जा रही है।
नेकपुर से आंवला, मालियों की पुलिया से बीसलपुर, किला से शाही जाने वाली निजी बसों के लिए स्टैंड बनाने के लिए जगह तलाश की जा रही है। किसी को किसी तरह की रंगदारी न देनी पड़े, इसलिए यह किया जा रहा है। आंवला जाने वाली बसें अब नेकपुर से नहीं जाएंगी। अब बस संचालकों ने जहां खाली प्लाट लिया है, उसी स्थान से बसें रवाना होंगी। वहीं किला से शाही जाने वाली बसों के लिए स्टैंड की तलाश की जा रही है। इसके साथ ही बीसलपुर जाने वाली परमिट वाली बसों के लिए रुहेलखंड चौकी के आस-पास जगह को तलाश किया जा रहा है। जल्द ही इन बसों का संचालन इसी स्टैंड से किया जाएगा।
कार बाजारों के खिलाफ जारी किए नोटिस
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि सेटेलाइट से बीसलपुर चौराहे तक कई जगहों पर व्यापारियों ने सड़क किनारे कार बाजार बना लिया है। इससे वहां पर कोई और वाहन चालक अपने वाहन को खड़ा नहीं कर सकता है। शुक्रवार को पुलिस ने ऐसे कार बाजार संचालकों के लिए नोटिस जारी किए हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: परिवहन मंत्री के निरीक्षण को लेकर अधिकारी सतर्क