बरेली: परिवहन मंत्री के निरीक्षण को लेकर अधिकारी सतर्क

बरेली: परिवहन मंत्री के निरीक्षण को लेकर अधिकारी सतर्क

अमृत विचार,बरेली। परिवहन मंत्री के निरीक्षण को लेकर अधिकारी सतर्क हो गए है। बड़े पैमाने पर शहर के दोनों बस अड्डों को चमकाया जा रहा है। जनसंपर्क अधिकारी ने आरएम को परिवहन मंत्री के निरीक्षण को लेकर पत्र भेजकर तैयारी पूरी कर लेने को कहा गया है। परिवहन निगम के जनसंपर्क अधिकारी अनवर अन्जादर ने …

अमृत विचार,बरेली। परिवहन मंत्री के निरीक्षण को लेकर अधिकारी सतर्क हो गए है। बड़े पैमाने पर शहर के दोनों बस अड्डों को चमकाया जा रहा है। जनसंपर्क अधिकारी ने आरएम को परिवहन मंत्री के निरीक्षण को लेकर पत्र भेजकर तैयारी पूरी कर लेने को कहा गया है। परिवहन निगम के जनसंपर्क अधिकारी अनवर अन्जादर ने आरएम को पत्र भेजकर कहा है कि परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर कभी भी बस अड्डों के निरीक्षण के लिए आ सकते है।

उन्होंने कहा है कि बस स्टेशनों पर यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना सुनिश्चित करें। यात्रियों के बैठने, स्वच्छ पेयजल, बस स्टेशनों पर साफ-सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था तथा महिला एवं पुरुष शौचालयों के साफ -सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। परिवहन मंत्री ने कहा कि वह स्वयं भी किसी समय बस स्टेशनों का औचक निरीक्षण करेंगे और कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। बस स्टेशनों के अन्दर गड्ढे या जल भराव की स्थिति हो वे जल्द से जल्द मरम्मत कराएं, जिससे यात्रियों को आने जाने में कोई असुविधा न हो।

ये भी पढ़ें- बरेली: सीएमओ ने सेवा अस्पताल को किया सील