Bhojpuri Cinema: ‘लाडो’ में नजर आएंगे Newly Wed यश कुमार, हॉरर फिल्म की रिलीज हुई डेट आउट

मुंबई। भोजपुरी फिल्मकार यश कुमार की हॉरर फिल्म ‘लाडो’ 28 मई को रिलीज होगी। यश कुमार की भोजपुरी फिल्म ‘लाडो’ का ट्रेलर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें राघव नैयर और निधि झा नजर आ रही हैं। फ़िल्म के निर्देशक सुजीत वर्मा हैं। यह फिल्म पति पत्नी और बेटी के रिश्तो …
मुंबई। भोजपुरी फिल्मकार यश कुमार की हॉरर फिल्म ‘लाडो’ 28 मई को रिलीज होगी। यश कुमार की भोजपुरी फिल्म ‘लाडो’ का ट्रेलर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें राघव नैयर और निधि झा नजर आ रही हैं। फ़िल्म के निर्देशक सुजीत वर्मा हैं। यह फिल्म पति पत्नी और बेटी के रिश्तो पर आधारित है।
राघव नैयर ने कहा, “यश कुमार जैसे मंझे हुए अभिनेता और डेडिकेटेड प्रोड्यूसर के साथ काम कर मैं बहुत एक्साइटेड हूं। स्टोरी सुनते ही मैंने तुरंत हां कर दी, क्योंकि मुझे लगा कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जो दर्शक हैं, फैमिली ओरिएंटेड फिल्मों को ज्यादा पसंद करते हैं। इस फिल्म में मेरा रोल थोड़ा चैलेंजिंग था, क्योंकि मुझे मेरे वास्तविक उम्र से थोड़ा बड़ा दिखना था और निधि झा जैसी एग्रेसिव अभिनेत्री के साथ पेयरिंग थी।”
निधि झा ने कहा,“भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री संवेदनशील मुद्दों एवं बाप-बेटी के रिश्ते पर यश कुमार लगातार कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं और सफलता भी पाई है। तमाम फिल्मों को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है और पिछले कुछ सालों के सबसे हाईएस्ट टीआरपी वाले फिल्में बनाई। अभी फिल्म ‘लाडो’ रिलीज होने जा रही है जिसे दर्शक खूब पसंद करने वाले हैं।”
यश कुमार ने कहा, “मेरे साथ फ़िल्म ‘लाडो’ में राघव नैयर हैं, क्योंकि फिल्म में जो कैरेक्टर है, उसके लिए राघव नैयर बेहतरीन चुनाव है। राघव युवा हैं, एनर्जेटिक हैं और सबसे बड़ी बात जो इन्हें औरों से अलग करती हैं कि एक्टिंग को ले कर वह काफी डेडिकेटेड हैं। इसलिए मुझे यकीन है कि फ़िल्म दर्शकों के लिए बेहतरीन होने वाली है” फ़िल्म लाडो में यश कुमार, निधि झा,राघव नय्यर के अलावे विनोद मिश्रा, संजीव मिश्रा, हिमांशु हिमकर भी महत्वपूर्ण भूमिका हैं।
पढ़ें-Bhojpuri Cinema: खेसारी लाल यादव और रितु सिंह का Song ‘आजा राजा किस कर’ रिलीज