हरदोई: घर में घुसकर जेवर, नगदी समेत लाखों का माल ले उड़े चोर, मुकदमा दर्ज

हरदोई: घर में घुसकर जेवर, नगदी समेत लाखों का माल ले उड़े चोर, मुकदमा दर्ज

हरदोई। घर के सभी लोग शादी में शामिल होने गए हुए थे। इसी बीच अकेले घर में घुसे चोर ने वहां से लाखों का माल-ज़ेवर और नगदी पार कर दी। चोरी को अंजाम देने के बाद चोर भागा,इसी बीच वहां पहुंचे घर वालों ने उसे भागते हुए देख लिया। पुलिस को दी गई तहरीर में …

हरदोई। घर के सभी लोग शादी में शामिल होने गए हुए थे। इसी बीच अकेले घर में घुसे चोर ने वहां से लाखों का माल-ज़ेवर और नगदी पार कर दी। चोरी को अंजाम देने के बाद चोर भागा,इसी बीच वहां पहुंचे घर वालों ने उसे भागते हुए देख लिया। पुलिस को दी गई तहरीर में चोर की पहचान करने का दावा किया गया है।

बताते है कि टड़ियावां थाने के अटवा कटैया गांव निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र नरेश सिंह का कहना है कि 21 मई की शाम को वह और उसके घर वाले शादी में शामिल होने के लिए सीतापुर रोड पर एक मैरिज लॉन गए हुए थे। वहां से देर रात में गांव के अनुज कुमार के साथ वह सभी जैसे ही घर पहुंचे, वहां देखा कि गांव का मानू शर्मा बेटा रामलखन छत के रास्ते से भागने की फिराक में था। उसने हाथ में कुछ थाम रखा था।

देखते ही वह छत से नीचे कूद कर भाग गया। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि घर में सारा सामान बिखरा हुआ था। वहां रखा जेवर जिसमें सोने की झुमकी, कानों के झाले, सोने की चैन, अगूंठी और 20 हज़ार की नगदी गायब थी। जितेंद्र सिंह ने कहा है कि मानू शर्मा को भागते हुए उसके अलावा और कई लोगों ने देखा था। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।

पढ़ें-बहराइच: चोरों ने की लाखों की सेंधमारी, नहीं दर्ज हुआ केस

ताजा समाचार

Kanpur: ऑल इंडिया कौमी मुशावरत के प्रमुख बोले- ईदगाह वाली सड़क हमारी, वहां नमाज पढ़ने दो
नाथ कॉरिडोर परियोजना: बरेली के पांच मंदिरों के लिए 15 करोड़ से ज्यादा स्वीकृत, जल्द शुरू होगा निर्माण
बहराइच: वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर मुस्लिमों ने पढ़ी अलविदा की नमाज
IPL 2025 : हार्दिक पांड्या की वापसी से मुंबई को मिलेगी मजबूती, मोहम्मद सिराज की लय गुजरात के लिए चिंता का सबब 
Bareilly: शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से किया था दुष्कर्म, दोषी को मिली 10 साल की कैद
सीएम रेखा गुप्ता ने झुग्गी बस्तियों की बदहाली, स्वास्थ्य सेवाओं और परिवहन व्यवस्था पर कैग की रिपोर्ट को लेकर किया AAP पर हमला