रूखे और बेजान बालों को खूबसूरत बनाने के लिए ऐसे करें Comb

अपने बालों की खूबसूरती बनाए रखने के लिए, हम हर तरह का प्रयास कर लेते हैं बालों की केयर के लिए क्या कुछ नहीं करते, लेकिन फिर भी हम अपने बालों को टूटने और रूखे होने से नहीं बचा पाते हैं। ऐसे में हमें ये समझ नहीं आता कि गलती कहा हो रही है। तो …
अपने बालों की खूबसूरती बनाए रखने के लिए, हम हर तरह का प्रयास कर लेते हैं बालों की केयर के लिए क्या कुछ नहीं करते, लेकिन फिर भी हम अपने बालों को टूटने और रूखे होने से नहीं बचा पाते हैं। ऐसे में हमें ये समझ नहीं आता कि गलती कहा हो रही है। तो आज हम आपको बता दें कि कुछ गलतियां ऐसी होती हैं, जो लगातार हम करते रहते हैं और हमे पता भी नहीं होता है।
जिस कारण हमारे बाल बेजान और बालों की साईन चली जाती हैं। बालों में कंघी करने का तरीका सही ना होना बालो के नुकसान दायक हैं। जो कंघी करने के दौरान लोग करते हैं और जिनसे बचकर हम अपने बालो को ख़राब होने से बचा सकते हैं।
1- बालों में साफ कंघी का ही इस्तेमाल करें। गंदी कंघी में धूल, कीटाणु , तेल के अंश और टूटे बाल अटके होते हैं, जो बालों की सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं।
2- गीले बाल ज्यादा जड़ से नाजुक होते हैं और इनके टूटने की संभावना ज्यादा रहती है, इसलिए गीले बालों में कंघी ना करें।
3- तेल लगे बालों में भी कंघी करने से बचें। इस समय हेयर फॉलिकल्स काफी कमजोर होते हैं। ऐसे में बाल अधिक टूटते हैं।
4- अक्सर लोग बालों को जड़ों से नीचे की और सुलझाते है बल्कि ये तरीका गलत है।
5- बालों को सुलझाते वक्त उन्हें कभी भी खींचें न और ना ही स्कैल्प को खरोचें। आराम से पहले सिरों को सुलझाएं फिर ऊपर से नीचे बालों में कंघी करें।
6- बालों को हमेशा नीचे की तरफ से ऊपर की और सुलझाने चाहिए क्योंकि जड़ों की तरफ से कंघी करने से बालो की जड़े कमजोर होती है।
7- अगर आप अपने बाल आगे से पीछे की तरफ कंघी करते हैं तो आपका माथा चौड़ा होने लगता है, इसलिए इस तरह से कंघी ना करें।
8- जानकारी के मुताबिक आपको दिन में कम से कम 2 बार कंघी जरूर करना चाहिए। और जिन लोगों के बाल ज्यादा लंबे हैं उन्हें 3 बार अपने बालों में कंघी करना चाहिए।
9- हेयर पैक लगाने के बाद बालों में कंघी ना करें। हेयरपैक के बाद बाल गीले हो जाते हैं और जड़ें कमजोर रहती हैं। ऐसे में अगर आप कंघी करेंगे तो बाल टूट सकते हैं।
10-आपको हर दूसरे हफ्ते अपनी कंघी को गुनगुने पानी से साफ करना चाहिए।
11- बालों को धूल, मिटटी और धूप जैसी चीजों से दूर रखें। और बालो को साफ रखने के लिए हफ्ते में 3 बार वाश करें बालो की केयर करने के लिए बाल को कपड़े से ढ़क कर धुल या धुप में जायें। इससे आपके बाल और भी स्वस्थ और मजबूत रहेंगे।
पढ़ें-प्यार का इजहार करने के साथ-साथ Kiss से बढ़ाये अपने रिश्ते की मजबूती, शरीर को मिलेंगे यह गजब के फायदे