बरेली: बीमारी के चलते सिपाही ने तोड़ा दम

अमृत विचार, बरेली। अमरोहा में तैनात सिपाही के बीमार होने पर परिजन उसे शहर में इलाज कराने के लिए लाए थे। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना इज्जतनगर के मठलक्ष्मीपुर के अवध कालोनी में रहने वाले दीपक कुमार (32) पुत्र ओमपाल उत्तर …
अमृत विचार, बरेली। अमरोहा में तैनात सिपाही के बीमार होने पर परिजन उसे शहर में इलाज कराने के लिए लाए थे। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना इज्जतनगर के मठलक्ष्मीपुर के अवध कालोनी में रहने वाले दीपक कुमार (32) पुत्र ओमपाल उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर अमरोहा के डिडौली थाने की 112 पीआरवी में तैनात था।
कुछ दिन पहले वह बीमार हाे गया उसका अमरोहा में इलाज चल रहा था। हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां आज उसकी मौत हो गई। मृतक सिपाही दीपक कुमार की बीते 4 फरवरी को शादी हुई थी। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया।फिलहाल परिवार वालों ने ज्यादा कुछ बताने से इनकार कर दिया।
ये भी पढ़ें- बरेली: ओपीडी में मरीजों की लगी लंबी कतारें