बरेली: ओपीडी में मरीजों की लगी लंबी कतारें

बरेली: ओपीडी में मरीजों की लगी लंबी कतारें

अमृत विचार, बरेली। गर्मी के कारण लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की लंबी कतारें नजर आईं। हालांकि सोमवार को बारिश की वजह से संख्या काफी कम रही थी। जिला अस्पताल प्रबंधन से मिले डाटा के अनुसार मंगलवार को ओपीडी में कुल 1756 …

अमृत विचार, बरेली। गर्मी के कारण लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की लंबी कतारें नजर आईं। हालांकि सोमवार को बारिश की वजह से संख्या काफी कम रही थी। जिला अस्पताल प्रबंधन से मिले डाटा के अनुसार मंगलवार को ओपीडी में कुल 1756 मरीज देखे गए। इन मरीजों में 254 मरीज बच्चे थे।

सुबह से लेकर दोपहर 2 बजे तक पीडियाट्रिक ओपीडी में मरीज पहुंचते रहे।अधिकांश बच्चे डायरिया और बुखार से ग्रसित मिले हैं। बीते माह की बात करें तो जिला अस्पताल बच्चा वार्ड में रोजाना 7 से 12 बच्चे भर्ती हो रहे थे, लेकिन मई की शुरुआत होने के बाद से ही जैसे ही गर्मी बढ़ी वैसे ही मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। मंगलवार को वार्ड में 18 बच्चे भर्ती थे। इनमें 13 डायरिया और 5 बच्चे बुखार से ग्रसित हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: हॉस्पिटल में संदिग्ध अवस्था में मिला ओटी टेक्निशियन का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप