बाराबंकी: शिविर लगाकर दी गई 332 स्वयं सहायता समूहों को सीसीएल की स्वीकृति

बाराबंकी: शिविर लगाकर दी गई 332 स्वयं सहायता समूहों को सीसीएल की स्वीकृति

रामसनेहीघाट/ बाराबंकी। स्वयं सहायता समूह को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय पर बैंकों द्वारा मेगा सीसीएल का आयोजन करके 332 स्वयं सहायता समूहों को स्वीकृति प्रदान की गई। बनीकोडर विकासखंड मुख्यालय पर इस कैंप का उद्घाटन करते हुए खंड विकास अधिकारी रवि शंकर पांडेय ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के तहत उन्हें …

रामसनेहीघाट/ बाराबंकी। स्वयं सहायता समूह को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय पर बैंकों द्वारा मेगा सीसीएल का आयोजन करके 332 स्वयं सहायता समूहों को स्वीकृति प्रदान की गई। बनीकोडर विकासखंड मुख्यालय पर इस कैंप का उद्घाटन करते हुए खंड विकास अधिकारी रवि शंकर पांडेय ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के तहत उन्हें स्वयं सहायता समूह के माध्यम से शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं से रोजगार दिया जा रहा है।

उन्होंने महिलाओं से इसका लाभ उठाकर समृद्ध होने की अपील की। बनीकोडर विकासखंड में 1145 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के निदेशक के आदेश पर मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय पर बैंक आफ इंडिया की शाखा धरौली तथा भीखरपुर द्वारा मेगा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न 332 स्वयं सहायता समूहों को सीसीएल देने के लिए उनकी स्वीकृति प्रदान की गई।

इस मौके पर मौजूद ब्लॉक मिशन प्रबंधक सूर्य त्रिपाठी ने बताया कि समूह को रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सीसीएल बैंक द्वारा दिया जाता है जिसके तहत 50 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन बैंक द्वारा बगैर किसी गारंटी के समूह को दिया जाता है जिससे समूह की महिलाएं अपना रोजगार करके समृद्धि हो सके।

मंगलवार को आयोजित इस कैंप में बैंक ऑफ इंडिया धरौली के शाखा प्रबंधक सुमित श्रीवास्तव उप शाखा प्रबंधक अभय कांत चौबे भीखरपुर ब्रांच के प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार, एन आर एल एम की प्रतिमा दुबे शिवम शर्मा उमेश कुमार के साथ ही विजयलक्ष्मी सिंह अंतिमा त्रिपाठी तथा वंदना सिंह मुख्य रूप से मौजूद रही।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: 10 स्वयं सहायता समूह हुए एक, अब पहाड़ी उत्पादों से संवरेगी जिंदगी!

ताजा समाचार

Stock Market: फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय, शुल्क घटनाक्रमों से तय होगी स्थानीय शेयर बाजार की दिशा
सिंगर एआर रहमान की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती
रूस और यूक्रेन ने रातभर किए एक-दूसरे पर हवाई हमले, 100 से अधिक ड्रोन देखे गए
Good News: योगी सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों के लिये खोला खजाना, न्यूनतम मानदेय के साथ मिलेगा पीएफ, जानिए क्या होगी भर्ती प्रकिया
लखनऊ में फैला म्यांमार के साइबर ठगों का नेटवर्क, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, छह की तलाश जारी, जानें कैसे बना रहे लोगों को शिकार
शाहजहांपुर में कंबाइन फोरमैन की गला दबाकर हत्या, धारदार हथियार से फोड़ दीं आंखें