मौसम हुआ सुहाना, तेज गर्मी से दिल्लीवालों को मिली राहत, तड़के आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश

नई दिल्ली। गज़ब की गर्मी की आग में धधक रहे दिल्ली एनसीआर पर सोमवार को कुदरत ने तरस खा लिया। तड़के तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश ने फिजा में ठंडक घोल दी। बिगड़े मौसम से सैकड़ों हवाई यात्रियों व अन्य लोगों को परेशानी भी झेलना पड़ी, लेकिन वर्षा से मिले सुकून ने इसे …
नई दिल्ली। गज़ब की गर्मी की आग में धधक रहे दिल्ली एनसीआर पर सोमवार को कुदरत ने तरस खा लिया। तड़के तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश ने फिजा में ठंडक घोल दी। बिगड़े मौसम से सैकड़ों हवाई यात्रियों व अन्य लोगों को परेशानी भी झेलना पड़ी, लेकिन वर्षा से मिले सुकून ने इसे भुला दिया। सवाल यह है कि आखिर दिल्ली एनसीआर में गर्मी से झुलसाने वाले दिनों में अचानक बारिश हुई कैसे?
सोमवार तड़के दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के अलावा हरियाणा व यूपी के भी कई इलाकों में जोरदार बारिश ने तबीयत तर कर दी। दिल्ली एनसीआर में पिछले दो तीन दिनों से शाम को आंधी और बूंदाबांदी हो रही थी, लेकिन फिर भी गर्मी का अहसास था। सोमवार सुबह अचानक आसमान में काले बादल घिर आए और आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। इससे प्रचंड गर्मी से झुलस रहे लोगों को बड़ी राहत मिल गई।
दिल्ली एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में कुछ दिनों पूर्व पारा 47 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था जो आज शाम 4 बजे तक अधिकतम 36 डिग्री तक जा सकता है। दोपहर 11:30 बजे यह 31 डिग्री तक था। बादल छाए रहने से शाम तक यह फिर तेजी से लुढ़केगा। इस बारिश ने लोगों को अगले तीन चार दिनों की राहत दे दी है। बहरहाल, अभी ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं, क्योंकि 25 मई से नवतपा फिर तपा सकता है। आज सुबह हुई झमाझम बारिश व आंधी से कई पेड़ उखड़ गए। इस कारण दिल्ली में ट्रैफिक जाम व जलजमाव ने मुसीबत बढ़ा दी।
मौसम विभाग ने जारी किया था ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार को अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर तेज हवा चलने के साथ बारिश की संभावना जताई थी। अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रह सकता है। विभाग ने 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा के साथ बारिश की संभावना जताई थी। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मंगलवार को भी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में अच्छी खासी बारिश होगी। यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जैसे मैदानी राज्यों में भी अगले दो दिन अच्छी बारिश होने की संभावना है। तापमान में गिरावट जारी रहेगी और लंबे समय से गर्मी से झुलस रहे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। यूपी, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम के राज्यों में अगले तीन दिनों तक तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी रहेगी। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में भी ऐसी ही राहत रहेगी। महीने के अंत तक एक बार फिर से इसमें तेजी आ सकती है।
यह कुदरती सिस्टम बना बारिश की वजह
दरअसल, पूर्वोत्तर राजस्थान व आसपास चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं, उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू-कश्मीर के हिस्से पर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इन दोनों के सम्मिलित असर से दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में आज झमाझम बारिश हुई।
इन इलाकों में बारिश व ओलावृष्टि के आसार
निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट क अनुसार 23 मई को पश्चिमी हिमालय और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
- उत्तर और पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है।
- पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में कुछ हिस्सों में अलग-अलग ओलावृष्टि गतिविधियों के साथ धूल भरी आंधी, गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
- कोंकण और गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, रायलसीमा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
यह भी पढ़ें- बरेली: लंबे इंतजार के बाद लोगों को तपती गर्मी से मिली राहत, सुबह-सुबह हुई तेज बारिश से तापमान में आई गिरावट