Bhool Bhulaiyaa 2 Collection: कार्तिक-कियारा की फिल्म का चला जादू, सिर्फ तीन दिन में कमाए करोड़ों रुपए

मुंबई। कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया 2’ सिनेमाघरों में 20 मई को रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज से पहले फैंस के मन में यह शंका थी कि अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन उनके लेवल का मजा नहीं दे पाएंगे, तो हम आपको बता दें कि यह बात बिल्कुल गलत साबित हो गई है। …
मुंबई। कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया 2’ सिनेमाघरों में 20 मई को रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज से पहले फैंस के मन में यह शंका थी कि अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन उनके लेवल का मजा नहीं दे पाएंगे, तो हम आपको बता दें कि यह बात बिल्कुल गलत साबित हो गई है। फिल्म में कार्तिक ने कमाल की एक्टिंग की है।
लोगों को लगा था कि शायद ‘भूल भुलैया 2’ पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाएगी, लेकिन जब इस फिल्म का कलेक्शन आना शुरू हुआ तो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बन गया।
फिल्म ने पहले ही दिन साल की अबतक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं महज तीन दिन में फिल्म हाफ सेंचुरी पार कर चुकी है। कलेक्शन की बात करें तो कार्तिक ने अपनी ही हिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
#BhoolBhulaiyaa2 infuses oxygen in the lungs of an ailing industry… A ₹ 55 cr+ *weekend* at a time when *most* #Hindi films are ending up below ₹ 20 cr *lifetime* is a MASSIVE ACHIEVEMENT… Fri 14.11 cr, Sat 18.34 cr, Sun 23.51 cr. Total: ₹ 55.96 cr. #India biz. ??? pic.twitter.com/LlIcwH0tUh
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 23, 2022
क्रिटिक ने अपने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म ने तीन दिन में 55.96 यानी करीब 56 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 14.11 करोड़ा का बिजनेस किया था। वहीं दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 18.34 करोड़ रुपए कमाए।
रिलीज के दो दिन बाद रविवार को फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त इज़ाफा हुआ और फिल्म ने करीब तीन गुना कलेक्शन करते हुए 23.51 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इसके बाद ‘भूल भुलैया 2’ ने तीन दिन में 55.96 करोड़ रुपए कमाए।
पढ़ें- Karan Mehra ने Nisha Rawal पर लगाया Extramarital Affair का आरोप, कहा- निशा पिछले 11 महीने से…