Karan Mehra ने Nisha Rawal पर लगाया Extramarital Affair का आरोप, कहा- निशा पिछले 11 महीने से…

Karan Mehra ने Nisha Rawal पर लगाया Extramarital Affair का आरोप, कहा- निशा पिछले 11 महीने से…

मुंबई। करण मेहरा लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों का हिस्सा बने हुए हैं। पिछले साल से वह अपनी पत्नी निशा रावल के साथ घरेलू हिंसा को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। निशा ने करण पर मारपीट और धोखेबाज़ी के आरोप लगाए थे और पुलिस में उनकी शिकायत भी की थी …

मुंबई। करण मेहरा लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों का हिस्सा बने हुए हैं। पिछले साल से वह अपनी पत्नी निशा रावल के साथ घरेलू हिंसा को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। निशा ने करण पर मारपीट और धोखेबाज़ी के आरोप लगाए थे और पुलिस में उनकी शिकायत भी की थी लेकिन अब करण ने भी निशा पर कई आरोप लगाए हैं।

Karan Mehra ने Nisha Rawal पर लगाया धोखा देने का इल्जाम, बोले- 11 महीने से  एक शख्स मेरे घर में रह रहा है - Television AajTak

करण ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी पत्नी निशा पिछले 11 महीने से एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर में हैं और वह उस शख्स के साथ उसी घर में रह रही हैं जिसमें वह करण के साथ रहा करती थीं। करण ने ये भी कहा है कि वह शख्स पहले से ही शादीशुदा है और अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर निशा के साथ उन्हीं के घर में रह रहा है।

Nisha Rawal shares poignant post amid legal battle with Karan Mehra, here's  what it says | Entertainment News,The Indian Express

करण ने आगे ये भी कहा कि डिज़ाइनर रोहित वर्मा और एक्ट्रेस मुनीषा खटवानी जो कि निशा को सपोर्ट कर रहे थे, अब उन्होंने भी उनकी पत्नी का साथ छोड़ दिया है। निशा उन्हें अपने बेटे से नहीं मिलने दे रही हैं।

Karan Mehra: Amid legal dispute with wife Nisha Rawal, Karan Mehra wishes  son Kavish on his birthday

पढ़ें- Monalisa Photos : येलो सूट में मोनालिसा ने ढाया कहर, दिल थामकर देखिएगा तस्वीरें!