बरेली: डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी कम होने पर लोगों में खुशी

बरेली: डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी कम होने पर लोगों में खुशी

अमृत विचार,बरेली। पेट्रोल और डीजल पर लगातार बढ़ रही महंगाई के बाद शनिवार को लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। केंद्र सरकार ने शनिवार को आम जनता को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल पर 8 और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम कर दिया है। इसके बाद पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपए …

अमृत विचार,बरेली। पेट्रोल और डीजल पर लगातार बढ़ रही महंगाई के बाद शनिवार को लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। केंद्र सरकार ने शनिवार को आम जनता को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल पर 8 और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम कर दिया है। इसके बाद पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएगी।

वही केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देने का ऐलान किया। पिछले कुछ महीनों में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें बढ़ने के अलावा रसोई गैस की कीमतें भी लगातार बढ़ी हैं। इसकी वजह से लोगों के बजट पर बुरा असर पड़ रहा था। इसको देखते हुए तमाम जानकार एवं विपक्षी दल समेत सभी लोग सरकार पर निशाना साध रहे थे। इससे पहले दिवाली की पूर्व संध्या पर, भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें- बरेली: बिजली कटौती ने उड़ाई लोगों की नींद

 

ताजा समाचार