बाराबंकी: तहसील दिवस में बेबस दिखे फरियादी, नहीं हो सका शिकायतों का समाधान

बाराबंकी। शनिवार को डीएम डा. आदर्श सिंह की अध्यक्षता मे रामसनेही घाट में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। कोटवा सड़क के गाटा संख्या 64 ख,की जमीन सरकारी अभिलेखों में अस्पताल के लिए सुरक्षित है जिसपर अवैध रूप से दबंगों ने कब्जा कर दुकान बनवा लिया है। ग्राम सभा छंदवल में अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग …
बाराबंकी। शनिवार को डीएम डा. आदर्श सिंह की अध्यक्षता मे रामसनेही घाट में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। कोटवा सड़क के गाटा संख्या 64 ख,की जमीन सरकारी अभिलेखों में अस्पताल के लिए सुरक्षित है जिसपर अवैध रूप से दबंगों ने कब्जा कर दुकान बनवा लिया है। ग्राम सभा छंदवल में अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट सरकारी जमीन के साथ साथ सरकारी नालों पर भी दबंगों ने कब्जा कर जेसीबी से पाट दिया गया।
इसी तरह ग्राम पंचायत फतेहगंज में गाटा संख्या 203 तालाब में दर्ज है जिस पर क्षेत्र के लोगों ने मस्जिद बनवा ली। कुछ इस तरह की शिकायतें भारतीय यूनिट सिंहानिया संगठन के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गोतम ने ज्ञापन देकर शिकायत की उनका कहना है शिकायतें इससे पहले भी की जा चुकी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने समाधान दिवस पर संत मक्का दास बाबा के स्थान पर बिजली के खम्भों में दो वर्षों से तार न लगने की शिकायत की इस पर मौके पर मौजूद जिलाधिकारी ने टीम राजस्व टीम का गठन कर शिकायतों के निस्तारण के आदेश दिए ।
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सिरौलीगौसपुर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया ।जिसमें 20 शिकायतें आई। बाल विकास विभाग से सम्बंधित एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में विश्वनाथ जो कि सोंधवा के रहने वाले हैं उन्होंने शिकायत की कि उनकी वृद्धा पेंशन और मनरेगा की मजदूरी का पैसा केसीसी में काट लिया गया है।
शिकायत पर सीडीओ एकता सिंह ने बैंक के एलडीएम को फोन कर समाधान के निर्देश दिए ।इसी तरह इंचौली कस्बा की रहने वाली माधुरी ने अपनी शिकायत में कहा कि मत्स्य पालन के लिए ताल गाटा संख्या 499 दस वर्ष के लिए उन्हें पट्टा किया गया था किन्तु कुछ गांव के कुछ दबंग जबरन उस पर कब्जा जमाना चाहते हैं। हैदरगढ़ में तहसीलदार शशिकुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।जिले की तहसीलों में आयोजित समाधान दिवस में जिलास्तरीय एवं तहसील स्तरीय सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।
सीडीओ ने जाना गौशाला एवं अमृत सरोवर का हाल
सिरौलीगौसपुर में तहसील दिवस से पूर्व सीडीओ एकता सिंह ने खंड विकास अधिकारी के साथ गौशाला एवं अमृत सरोवर का निरीक्षण किया और मातहतों निर्देश दिए । सीडीओ ने राजकीय आडीटोरियम एवं पार्क का निरीक्षण भी किया और इसके सौंदर्यीकरण के आदेश दिए।
तो फिर जलभराव से जूझेंगे नगरवासी
नवाबगंज तहसील में समाधान दिवस के दौरान जगजीवन सतनाम सेवा ट्रस्ट ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आगाह किया कि यदि जमुरिया नाला और रेठ नदी से अवैध कब्जे नहीं हटाए गए तो शहर को एक बार फिर जलभराव की समस्या से जूझना पड़ेगा। ट्रस्ट मे अतिक्रमण तुरंत हटाए जाने की मांग की तथा कहा कि नाला व रेट नदी के किनारे ग्रीन बेल्ट विकसित करने के लिए तुरंत कार्य शुरू किया जाना चाहिए।
पढ़ें-अयोध्या: कच्ची शराब के खिलाफ ग्रामीणों का तहसील दिवस पर प्रदर्शन