बहराइच: पारिवारिक विवाद के चलते सरयू नहर में कूदा युवक, पुलिस और ग्रामीणों ने बचाई जान

बहराइच: पारिवारिक विवाद के चलते सरयू नहर में कूदा युवक, पुलिस और ग्रामीणों ने बचाई जान

बहराइच। हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम चंदपारा निवासी एक युवक सरयू नहर में कूद गया। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से युवक रात में बाहर निकाला गया। इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम चांद पारा निवासी गोपी (35) राजू प्रसाद का बुधवार शाम को परिवार में विवाद हुआ। …

बहराइच। हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम चंदपारा निवासी एक युवक सरयू नहर में कूद गया। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से युवक रात में बाहर निकाला गया। इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम चांद पारा निवासी गोपी (35) राजू प्रसाद का बुधवार शाम को परिवार में विवाद हुआ। विवाद से क्षुब्ध होकर युवक कोतवाली देहात के गोलवा घाट स्थित सरयू नदी पहुंच गया। यहां पर रात 11 बजे युवक ने नदी में छलांग लगा दी।

इसकी जानकारी मिलते ही कलाम फाउंडेशन के अमर सिंह विसेन, विकास जायसवाल समेत अन्य चौकी इंचार्ज को जानकारी दी। चौकी इंचार्ज अरविंद मिश्रा ने ग्रामीणों की मदद से गोपी को बाहर निकलवाया। इलाज और लिखापढ़ी के बाद उसे घर भेज दिया गया है।

पढ़ें- हल्द्वानी: दोस्त के साथ पार्टी करने गया युवक नदी में डूबा