हल्द्वानी: दोस्त के साथ पार्टी करने गया युवक नदी में डूबा

हल्द्वानी: दोस्त के साथ पार्टी करने गया युवक नदी में डूबा

हल्द्वानी,अमृत विचार। दोस्तों के साथ पार्टी करने गया युवक नदी में डूब गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हल्दू पोखरा नायक निवासी अनिकेत रैक्वाल (25) पुत्र गोविंद सिंह रैक्वाल दिल्ली में नौकरी करता था। लॉकडाउन के बाद से वह घर पर ही था। …

हल्द्वानी,अमृत विचार। दोस्तों के साथ पार्टी करने गया युवक नदी में डूब गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

हल्दू पोखरा नायक निवासी अनिकेत रैक्वाल (25) पुत्र गोविंद सिंह रैक्वाल दिल्ली में नौकरी करता था। लॉकडाउन के बाद से वह घर पर ही था। जबकि पिता गोविंद इंटर कॉलेज से सेवानिवृत्त प्रवक्ता हैं। सोमवार शाम अनिकेत आरटीओ रोड पर रहने वाले दोस्त शिवम जोशी के साथ घर से घूमने निकला। इसके बादअनिकेत व शिवम अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करने भुजियाघाट चले गये। जहां सभी दोस्त नहाने के लिए नदी में उतर गए।

नहाते वक्त अनिकेत गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। इसके बाद दोस्तों ने मदद के लिए शोर मचाया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद अनिकेत को गहरे पानी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अनिकेत माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से घर में कोहराम मचा है।

ताजा समाचार

Kanpur: जहरीले कीड़े के काटने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, ट्यूबवेल की रखवाली करते समय हुआ हादसा
बहराइच: मतदान के बाद स्टार्स के साथ लें सेल्फी
Kanpur: एनआरआई सिटी में बिजली समस्या पर धरना-प्रदर्शन, लोगों ने स्काई बंगले का काम रुकवाया, बिल्डर पर लगा गबन का आरोप
पीलीभीत: तेंदुए के बच्चे के कुएं में गिरने की सूचना पर दौड़े वनकर्मी, झांककर देखा तो उड़ गए होश...जानें पूरा मामला
गोंडा और कैसरगंज में मतदान कल, 37.47 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Kanpur: बड़ौदा यूपी बैंक में लगी आग, कागजात व सामान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू