बरेली: गांधी उद्यान के अंदर विकसित किया जाए संग्रहालय

अमृत विचार, बरेली। शहर में लंबे समय से एक संग्रहालय का निर्माण किए जाने की मांग की जा रही है। बुधवार को विश्व संग्रहालय दिवस के मौके पर आल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन और हिंदुस्तान स्काउट गाइड की ओर से अपर मंडलायुक्त को ज्ञापन देकर मांग की गई कि शहर में एक संग्रहालय विकसित किया जाना …
अमृत विचार, बरेली। शहर में लंबे समय से एक संग्रहालय का निर्माण किए जाने की मांग की जा रही है। बुधवार को विश्व संग्रहालय दिवस के मौके पर आल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन और हिंदुस्तान स्काउट गाइड की ओर से अपर मंडलायुक्त को ज्ञापन देकर मांग की गई कि शहर में एक संग्रहालय विकसित किया जाना चाहिए।
वरिष्ठ रंगकर्मी जेसी पालीवाल के नेतृत्व में रंगकर्मियों, समाजसेवियों और हिंदुस्तान स्काउट गाइड ने अपर मंडलायुक्त अरुण कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञान देते हुए मांग की है कि गांधी उद्यान में संग्रहालय का निर्माण किया जाए। प्रदेश के 13 मंडलों में सिर्फ बरेली ही इससे अछूता रहा है, जबकि 12 मंडलों में संग्रहालय बने हैं।
बरेली में राजा द्रौपद की पांचाल नगरी रही है, द्रौपदी का जन्म और स्वयंवर हुआ, रुहेलों की वजह से रुहेलखंड का अपना समृद्ध इतिहास रहा है। नाथ नगरी है और आला हजरत का इतिहास भी शहर समेटे हुए है। इसलिए बरेली में संग्रहालय निर्माण जरूरी है, जिससे नई पीढ़ी अपनी ऐतिहासिक विरासत से परिचित हो सके। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान जिला कमिशनर स्काउट ख्यालीराम वर्मा, मोहम्मद नवी, देवेन्द्र रावत, पवन कालरा, सुनील धवन, हिमांशु सक्सेना, अलका मिश्रा, वैभव गौड़, सत्यप्रकाश, सुबोध अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: अगस्त तक आएंगी किताबें, पुरानी किताबों के सहारे हो रही स्कूलों में पढ़ाई