पीलीभीत: जमीन पर नींव भरवा रहे परिवार पर पूर्व चेयरमैन पुत्रों का हमला

पीलीभीत: जमीन पर नींव भरवा रहे परिवार पर पूर्व चेयरमैन पुत्रों का हमला

अमृत विचार, बीसलपुर। जमीन पर नींव भरवा रहे परिवार पर पूर्व चेयरमैन के बेटों ने अपने साथियों संग हमला बोल दिया। जमीन पर मालिकाना हक जताते हुए कराए जा रहे काम को रुकवाया। विरोध करने पर मौके पर मौजूद युवतियों से छेड़छाड़ की गई। बचाने पर परिवार के सदस्यों को लाठी डंडे से वार कर …

अमृत विचार, बीसलपुर। जमीन पर नींव भरवा रहे परिवार पर पूर्व चेयरमैन के बेटों ने अपने साथियों संग हमला बोल दिया। जमीन पर मालिकाना हक जताते हुए कराए जा रहे काम को रुकवाया। विरोध करने पर मौके पर मौजूद युवतियों से छेड़छाड़ की गई। बचाने पर परिवार के सदस्यों को लाठी डंडे से वार कर घायल कर दिया। पुलिस ने महिला की ओर से दी गई तहरीर के आधार नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई। जिसमें चार नामजद और अज्ञात को आरोपी बनाया।

घटना बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। यहां की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव में ही उसकी जमीन है। इस पर मंगलवार को वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नींव भरवाने के लिए गई हुई थी। इस बीच पूर्व चेयरमैन के बेटे सचिन उर्फ राजू ने अपने साथियों के साथ आकर हमला बोल दिया। जबरन काम रुकवाने लगे।

जब इसका विरोध किया तो महिला को भतीजियों को जमीन पर ही गिरा दिया और छेड़छाड़ की गई। उन्हें बचाने के लिए जब भतीजा समेत अन्य सदस्य आगे आए तो उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जमकर पिटाई

की गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। पूरे परिवार को घायल करने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को देकर सख्त कार्रवाई की मांग की। इस पर पुलिस ने सचिन उर्फ राजू, अमर जायसवाल, सचिन जायसवाल, रितेश अग्रवाल को नामजद कर और कुछ अन्य अज्ञात के खिलाफ धारा 147 148, 354, 323, 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज की।

पूर्व चेयरमैन पुत्र ने भी तहरीर, पुलिस ने जांच में टाला
इस मामले में पूर्व चेयरमैन के पुत्र सचिन जायसवाल उर्फ राजू की ओर से भी एक तहरीर पुलिस को दी गई। जिसमें खुद पर लगाए गए हमला करने और छेड़छाड़ जैसे संगीन आरोपों को झूठा बताया। उनका कहना था कि उनकी जमीन पर महिला और उसके परिवार वाले अवैध कब्जा करना चाहते हैं।

यह मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है। इसके बावजूद दूसरे पक्ष द्वारा नींव भरवाए जाने की जानकारी मिली। इस पर वह मौके पर गए और काम रुकवाने को कहा गया तो हमला कर दिया गया। सभी ने अभद्रता की और उसके बाद झूठे आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर दी गई। हालांकि पुलिस ने इस तहरीर पर अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। मामले की जांच कराई जा रही है।

एक महिला की ओर से तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर मारपीट, छेड़छाड़, गाली गलौज और धमकाने की धाराओं में चार नामजद व अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। दूसरे पक्ष की तहरीर पर जांच करा रहे हैं। तथ्यों के आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई कराई जाएगी— नरेश कुमार त्यागी, कोतवाल।

इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: दो बाघों की फुटेज कैमरे में कैद, शावकों का अता-पता नहीं