हरदोई: ई-रिक्शे पर सवार लुटेरे ने दिखाई हाथों की सफाई, किसान की जेब से उड़ाए हजारों रुपये

हरदोई: ई-रिक्शे पर सवार लुटेरे ने दिखाई हाथों की सफाई, किसान की जेब से उड़ाए हजारों रुपये

हरदोई। ई-रिक्शे पर नवीन गल्ला मंडी माधौगंज से गेहूं बेंच कर लौट रहे किसान की जेब काट कर उससे 72 हज़ार की लूट हो गई। इससे पहले भी इसी तरह एक किसान के साथ लूट हुई थी। उसी तरह दोबारा हुई इस वारदात से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। फिलहाल सारे मामले की जांच …

हरदोई। ई-रिक्शे पर नवीन गल्ला मंडी माधौगंज से गेहूं बेंच कर लौट रहे किसान की जेब काट कर उससे 72 हज़ार की लूट हो गई। इससे पहले भी इसी तरह एक किसान के साथ लूट हुई थी। उसी तरह दोबारा हुई इस वारदात से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। फिलहाल सारे मामले की जांच की जा रही है।

बताते है कि बघौली थाने के बघौली चौराहा (पर्यावरण चौक) निवासी राम नारायण बेटा भग्गा पेशे से किसान है। शनिवार की सुबह वह अपने गेहूं बेचने नवीन गल्ला मंडी माधौगंज गया हुआ था। गेंहू बेचने के बाद 72 हजार का भुगतान ले कर वह ई-रिक्शे पर सवार हो कर वापस घर लौट रहा था।

इसी बीच रास्ते में उसी ई-रिक्शे पर सवार एक अंजान शख्स ने उसकी जेब काट 72 हज़ार रुपए उड़ा कर शारदा नहर के पास चलते हुए ई-रिक्शे से कूद पड़ा और ई-रिक्शे के पीछे-पीछे चल रही बाइक पर बैठ कर फरार हो गया। इससे पहले ठीक इसी तरह बैंक जा रहे किसान के साथ लूट हुई थी। राम नारायण के मुताबिक उसके साथ क्या हुआ?

इसका पता तब हुआ जब उस शख्स को अपने से काफी दूर पाया। उसके चीखने-चिल्लाने से लोगों को वारदात का पता चला। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

साहब, कैसे चुकता होगा कर्ज़ ?

किसान राम नारायण ने रोते-रोते बताया कि उसने इस शर्त पर उधार-कर्ज़ ले कर गेहूं की फसल की थी कि फसल तैयार हो जाने पर सारा रुपया चुकता कर देगा। उसका कहना है कि आखिर वह किस मुंह से उधार देने वालों के सामने जाएगा।

पढ़ें-लखनऊ: 14 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा लुटेरा, दर्ज है दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले