बाराबंकी: अजगर ने अपने चंगुल में बकरी को जकड़ा, वन विभाग ने बचाया, मौत

बाराबंकी: अजगर ने अपने चंगुल में बकरी को जकड़ा, वन विभाग ने बचाया, मौत

रामनगर/बाराबंकी। तहसील क्षेत्र रामनगर अंतर्गत ग्राम बिठौरा के पास स्थित तालाब के किनारे शुक्रवार को एक अजगर ने अपने चंगुल में बकरी को जकड़ लिया। वन विभाग ने बकरी को तो अजगर के चंगुल से छुड़ा लिया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। बकरी को जकड़े हुए अजगर देखकर बकरियां चरा रहे बच्चे दहशत में …

रामनगर/बाराबंकी। तहसील क्षेत्र रामनगर अंतर्गत ग्राम बिठौरा के पास स्थित तालाब के किनारे शुक्रवार को एक अजगर ने अपने चंगुल में बकरी को जकड़ लिया। वन विभाग ने बकरी को तो अजगर के चंगुल से छुड़ा लिया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। बकरी को जकड़े हुए अजगर देखकर बकरियां चरा रहे बच्चे दहशत में आ गए , और शोर मचाने लगे। आसपास के खेतों में काम कर रहे मजदूर किसान बच्चों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंच गए।

मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग व स्थानीय थाने को दी। घटनास्थल पर पहुंची वन विभाग टीम व क्षेत्रीय थाने के एसआई मनोज कुमार राणा ने अथक प्रयास कर बकरी को अजगर के चंगुल से मुक्त कराया। लेकिन बकरी की जान न बच सकी। अजगर बिल मे वापस चला गया। जिसके चलते अजगर वन विभाग की टीम की पकड़ में नहीं आया।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: दूसरे दिन भी जारी रहा ऑपरेशन तेंदुआ, वन विभाग केले के खेत में छिपे होने की जता रहा संभावना