खरगोन हिंसा: पुलिस अधीक्षक के सामने तलवार लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार

खरगोन हिंसा: पुलिस अधीक्षक के सामने तलवार लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में 10 अप्रैल को रामनवमी की शोभायात्रा जुलूस के दौरान पथराव एवं आगजनी के दौरान संजय नगर क्षेत्र में खरगोन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के सामने भीड़ पर तलवार लहराकर आतंक फैलाने वाले फरार आरोपी इरफान को कोतवाली पुलिस ने करीब एक महीने बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। …

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में 10 अप्रैल को रामनवमी की शोभायात्रा जुलूस के दौरान पथराव एवं आगजनी के दौरान संजय नगर क्षेत्र में खरगोन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के सामने भीड़ पर तलवार लहराकर आतंक फैलाने वाले फरार आरोपी इरफान को कोतवाली पुलिस ने करीब एक महीने बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

खरगोन जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि शहर में रामनवमी की शोभायात्रा में हिंसा के दौरान तलवार लहराने वाले आरोपी इरफान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अन्य फरार उपद्रवियों की लगातार धरपकड़ कर रही है। हिंसा के समय एक पक्ष पर तलवार लहराकर भाग रहे आरोपी इरफान का जब पुलिस अधीक्षक चौधरी पीछा कर रहे थे, तो इस दौरान एक अन्य आरोपी मोहसिन उर्फ वसीम ने पिस्तौल से गोली मारकर उन्हें (पुलिस अधीक्षक चौधरी को) घायल कर दिया था।

पुलिस गोली चलाने वाले आरोपी मोहसिन को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। खरगोन शहर में 10 अप्रैल को रामनवमी की शोभायात्रा पर कथित पथराव के बाद आगजनी की घटनाएं हुई थी, जिसमें दुकानों, घरों एवं वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया था। इसके बाद पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था, जिसे 24 दिन बाद पूरी तरह से हटाया गया था।

ये भी पढ़ें- धार की भोजशाला पर हिंदुओं का दावा, अदालत ने सरकार व एएसआई से मांगा जवाब

 

 

 

 

 

ताजा समाचार