गरमपानी: क्वारब हाईवे पर का निर्माणाधीन पुल भर-भराकर गिरा

गरमपानी, अमृत विचार। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब के निकट बुधवार सुबह करीब चार बजे निर्माणधीन पुल अचानक भरभरा कर गिर गया। करीब 20 मीटर लंबा पुल गिरने से मौके पर मौजूद मिक्सर मशीन के चालक ने दूसरी ओर कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे से ठेकेदार के साथ ही एनएच के अधिकारियों में हड़कंप मच …
गरमपानी, अमृत विचार। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब के निकट बुधवार सुबह करीब चार बजे निर्माणधीन पुल अचानक भरभरा कर गिर गया। करीब 20 मीटर लंबा पुल गिरने से मौके पर मौजूद मिक्सर मशीन के चालक ने दूसरी ओर कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे से ठेकेदार के साथ ही एनएच के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। एनएचएई के अधिकारियों का दावा है कि यह हादसा तेज बारिश के कारण मिट्टी धंसने से हुआ है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इंजीनियरों ने मामले की जांच की बात कही है।
मालूम हो कि क्वारब के पास करीब 35 लाख रुपये की लागत से पुल का बनाया जा रहा है। पिछले साल अक्टूबर में आई आपदा में भवाली से लेकर क्वारब के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद काकड़ीघाट से क्वारब तक दस किलोमीटर की सड़क बनाने के लिए नेशनल हाईवे ने 45 करोड़ का ठेका दिल्ली की एक कंपनी को दिया, जिसमें चार पुलों का निर्माण भी किया जाना शामिल था। क्वारब में इनमें से ही एक पुल का निर्माण कार्य चल रहा था। पुल की ऊपरी सतह पर कंकरीट डालने का काम लगभग पूरा हो गया था।
मिक्सर मशीन के जरिए पुल निर्माण का आखिरी कार्य हो रहा था। इस बीच बुधवार सुबह अचानक पुल भरभराकर गिर गया। अधिकारियों का दावा है कि बारिश के कारण पुल के किनारों पर लगी शटरिंग निकल गई। तेज पानी के कारण पुल के एक छोर की मिट्टी धंसने से पिलर खिसक गया और पूरा पुल भरभराकर गिर गया। पुल के ठीक ऊपर मिक्सर वाहन और उसका चालक था। चालक ने बचने की कोशिश में दूसरी ओर गड्ढे में छलांग लगा दी। जिससे वह घायल हो गया। फिलहाल एनएचएई के अधिकारियों ने मामले की जांच की बात कहते हुए ठेकेदार को दोबारा नए सिरे से पुल का निर्माण कराने को कहा है।
एनएचएई के सहायक अभियंता जीके पांडे का कहना है कि बारिश के कारण पुल के एक छोर की मिट्टी धंस गई, जिससे बेस पिलर भी अपनी जगह से हिल गया। इस कारण निर्माणाधीन पुल भरभराकर गिर गया। इसलिए पुल के समीप मिट्टी धंसने के मामले की जांच की जा रही है। साथ ही ठेकेदार को दोबारा नए सिरे से पुल बनाने को भी कहा गया है।