बाराबंकी: विभाग की लापरवाही आई सामने, इन्हौना नहर कटने से खेतों में भरा पानी

बाराबंकी: विभाग की लापरवाही आई सामने, इन्हौना नहर कटने से खेतों में भरा पानी

बाराबंकी। मई माह में बूंद बूंद पानी के लिए जहां सभी जीव तरसते हैं वहीं पर नहर विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। हैदरगढ़ के ग्राम भिखरा के पास रात में इन्हौना रजवाहा में ज्यादा पानी आ जाने के चलते इससे जुड़ी सिंचाई करने वाली नहर कट गई। जिससे गांव के आसपास खाली …

बाराबंकी। मई माह में बूंद बूंद पानी के लिए जहां सभी जीव तरसते हैं वहीं पर नहर विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। हैदरगढ़ के ग्राम भिखरा के पास रात में इन्हौना रजवाहा में ज्यादा पानी आ जाने के चलते इससे जुड़ी सिंचाई करने वाली नहर कट गई। जिससे गांव के आसपास खाली खेतों में पानी भर रहा है, लेकिन नहर विभाग व ग्रामीणों ने इसे बांधना उचित नहीं समझा ।पानी बेकार में खेतों में भर रहा है यदि शीघ्र कटिंग को बांधा नहीं गया तो गांव के अंदर भी पानी घुस जाएगा। इसके अलावा गांव में पानी घुसने से जमीन पर लगे तमाम पेड़ पौधे भी गिर सकते हैं। इस संबंध में अधिशासी अभियंता खंड 28 हैदरगढ़ नवनीत कुमार का कहना है कि अधिशासी अभियंता नहर अमेठी को फोन करके मैं नहर को उनसे बंधवा रहा हूं।

पढ़ें-बाराबंकी: चार लूट की वारदातों का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार