उन्नाव: बाग में मिला नरमुंड, इलाके में मचा हड़कंप, जांच शुरू

उन्नाव। आसीवन थाना क्षेत्र में नरमुंड बरामद होने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीण कयास लगा रहे है कि कहीं यह नरमुंड एक माह पूर्व लापता हुए युवक का तो नहीं है। फिलहाल पुलिस इसे किसी मवेशी का होने की आशंका जता …
उन्नाव। आसीवन थाना क्षेत्र में नरमुंड बरामद होने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीण कयास लगा रहे है कि कहीं यह नरमुंड एक माह पूर्व लापता हुए युवक का तो नहीं है। फिलहाल पुलिस इसे किसी मवेशी का होने की आशंका जता रही है।
आसीवन थानाक्षेत्र के गांव अयोध्या खेड़ा के मजरा शादाबाद में सोमवार देर शाम एक बाग में नरमुंड मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सीओ विक्रमाजीत सिंह व एसओ अनुराग सिंह मौके पर पहुंचे। उसे कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि इसी गांव का रहने निवासी राजेंद्र पुत्र भगवानदीन बीते आठ अप्रैल से लापता है। वह घर से खेतों की सिंचाई की बात कहकर निकला था। खोजबीन के बाद कोई पता न चलने पर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि कहीं यह नरमुंड राजेंद्र का तो नहीं है। फिलहाल पुलिस का मानना है बरामद नरमुंड किसी बंदर या किसी मवेशी का है। एसओ का कहना है रिपोर्ट आने पर ही कुछ पता चल सकता है।