650 करोड़ से चकाचक होंगी हल्द्वानी की सड़कें, ये है प्लान

650 करोड़ से चकाचक होंगी हल्द्वानी की सड़कें, ये है प्लान

हल्द्वानी,अमृत विचार। शहर की सड़कों के सौदर्यीकरण को लेकर लोक निर्माण विभाग की ओर से 650 करोड़ रुपये की योजना तैयार की गई है। इसके तहत रामपुर रोड से लेकर काठगोदाम व चौपुला चौराहे से लेकर कठघरिया तक नहर कवरिंग कर टू-लेन सड़क तैयार की जाएगी। इससे यातायात में सुविधा के साथ ही जाम की …

हल्द्वानी,अमृत विचार। शहर की सड़कों के सौदर्यीकरण को लेकर लोक निर्माण विभाग की ओर से 650 करोड़ रुपये की योजना तैयार की गई है। इसके तहत रामपुर रोड से लेकर काठगोदाम व चौपुला चौराहे से लेकर कठघरिया तक नहर कवरिंग कर टू-लेन सड़क तैयार की जाएगी। इससे यातायात में सुविधा के साथ ही जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 2025 करोड़ की घोषणा में विभिन्न विभागों को शामिल किया गया है। सभी विभाग अपनी-अपनी योजनाएं तैयार कर रहे हैं। इसके तहत लोक निर्माण विभाग ने भी एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसकी कुल लागत 650 करोड़ तय की गई है। इस लागत के तहत शहर की सड़कों का सौंदर्यकरण किया जाना है। साथ ही यातायात को ध्यान में रखते हुए सड़कों का चौड़ीकरण और टू-लेन की सड़कें प्रस्तावित हैं। लोनिवि के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री की ओर से की गई घोषणा के तहत जो बजट प्रस्तावित हुआ है, उसमें यह सभी काम होने हैं।

इस परियोजना की पूरी जिम्मेदारी उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी (यूयूएसडीए) को सौंपा गया है। बीते दिनों यूयूएसडीए के साथ हुई बैठक में यह सभी प्रस्ताव रखे गए हैं, जिसमें सड़कों के साथ ही फुटओवर ब्रिज और निरीक्षण भवनों का भी पुर्ननिर्माण किया जाना भी शामिल हैं। सड़कों के चौड़ीकरण होने से दिल्ली, रामपुर, मुरादाबाद, रुदपुर से यहां आने वाले लोगों को यातायात में सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को भी जाम से निजात मिलेगी।

प्रधानमंत्री की घोषणा से होंगे ये काम
1-रामपुर रोड के हुन्डई शोरूम से मेहता चैरिटेबिल हास्पिटल होते हुए दो नहरिया आईटीआई क्रासिंग तक नहर कवरिंग कर टू-लेन में मार्ग का निर्माण किया जाएगा।
2-चौपुला चौराहे से कठघरिया कमलुवागांजा तक नहर कवर करते हुए टू-लेन में रास्ते का निर्माण।
3-यूटिलिटिडक्ट का निर्माण करते हुए पैदल यात्रियों के लिए पैडिस्ट्रियन का निर्माण, जंक्शन का सुधार, रोड फर्नीचर, सौंदर्यीकरण और आरओडब्लयू के अनुसार मार्ग का चौड़ीकरण कार्य होगा।
4-निरीक्षण भवन को पर्वतीय शैली में पुनर्निर्माण कर अतिथियों व शासकीय कार्यों के लिए उपयोग में लाया जाएगा।
5-संघन यातायात वाले स्थानों पर फुटओवर ब्रिज व सबवे का निर्माण किया जाएगा।

ताजा समाचार

कानपुर में साइबर थाने की जमीन पर कब्जा, चार पर FIR; राजस्व विभाग ने की आवंटित...
नालंदा में जल-जीवन-हरियाली को मिली रफ्तार, 16 योजनाओं को मिली लाखों की मंजूरी 
कानपुर में ई-बसों का संचालन ठप...जमकर कर रहे नारेबाजी; अधिकारियों ने हेराफरी का 40 परिचालक को किया बर्खास्त
बदायूं: वित्तीय वर्ष में 70 प्रतिशत ही हो सकी राजस्व वसूली, जिला निबंधन ने जताई नाराजगी
कानपुर में पति, बच्चों को छोड़ा, माता-पिता को किया घायल; प्रेमी के साथ रहने लगी थी...जानिए पूरा मामला
AAP में हुआ फेरबदलः सौरभ भारद्वाज बने दिल्ली इकाई के अध्यक्ष, मनीष सिसोदिया को मिली ये जिम्मेदारी