मुरादाबाद: जयनगर में मूर्तियां खंडित करने से तनाव, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। जयनगर गांव के शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों ने देवी देवताओं की मूर्तियों को खंडित कर दिया। घटना से गांव में तनाव है। लोगों ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग कर प्रदर्शन किया। गांव के डॉ भूपेंद्र सिंह आदि की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धार्मिक भावना को भड़काने …
मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। जयनगर गांव के शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों ने देवी देवताओं की मूर्तियों को खंडित कर दिया। घटना से गांव में तनाव है। लोगों ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग कर प्रदर्शन किया। गांव के डॉ भूपेंद्र सिंह आदि की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धार्मिक भावना को भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सुरजननगर चौकी क्षेत्र के जयनगर गांव में रविवार देर शाम ग्रामीण जब पूजा-अर्चना करने मंदिर पहुंचे तो उन्हें मूर्तियां खंडित मिलीं। मंदिर में रखी राम दरबार, भगवान हनुमान, भगवान शिव, मां दुर्गा आदि की मूर्तियां खंडित कर किसी ने क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। खंडित मूर्तियां देखकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुरोध पर खंडित मूर्तियों को ग्रामीणों ने सोमवार को राम गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया।
पुलिस ने मूर्तियां खंडित करने वाले अज्ञात असामाजिक तत्वों की तालाश शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक मोहित कुमार चौधरी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका पता लगाया जा रहा है। खंडित मूर्तियों के स्थान पर अभी तक नई मूर्तियां स्थापित नहीं हुई हैं। बता दें कि करीब एक माह पूर्व भी जसपुर मार्ग पर स्थित गांव तरफ दलपत के मंदिर में स्थापित मूर्तियां भी खंडित कर दी गई थीं, जिसमें शामिल असामाजिक तत्व पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके हैं।
मूर्ति खंडित करने वालों की गिरफ्तारी की मांग
जयनगर के मंदिर में शरारती तत्वों की ओर से मूर्ति खंडित किये जाने की घटना के सम्बन्ध में आर्य समाज सभा सुरजननगर व ठाकुरद्वारा ने रोष व्यक्त किया। आर्य समाज के शिष्टमंडल ने कोतवाली ठाकुरद्वारा पहुंचकर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई और उनकी गिरफ्तारी की मांग की। जिस पर वरिष्ठ उप निरीक्षक ने शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में संजीव सिंघल, टिकेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, अवनीश कुमार आदि शामिल थे।
ये भी पढ़ें:- हल्द्वानी: महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरीं महिलाएं, बोलीं- सरकार नहीं मानी तो जनता देगी जवाब