UP Weather Update: यूपी की ओर बढ़ रहा तूफान, कहीं पूरे हफ्ते दिखेंगे काले बादल तो कहीं आसमान रहेगा साफ

UP Weather Update: यूपी की ओर बढ़ रहा तूफान, कहीं पूरे हफ्ते दिखेंगे काले बादल तो कहीं आसमान रहेगा साफ

लखनऊ। एक बार फिर इस हफ्ते बदला हुआ मौसम देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान असानी धीरे-धीरे पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। इस कारण यहां के कई जिलों में तेज हवाएं और बारिश देखने को मिल सकती हैं। लखनऊ सहित कई जगहों पर तो मौसम साफ रहेगा …

लखनऊ। एक बार फिर इस हफ्ते बदला हुआ मौसम देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान असानी धीरे-धीरे पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। इस कारण यहां के कई जिलों में तेज हवाएं और बारिश देखने को मिल सकती हैं।

लखनऊ सहित कई जगहों पर तो मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी, जिससे काफी गर्मी का सामना करना पड़ेगा तो वहीं वाराणसी और प्रयागराज के अलावा कुछ जिलों में पूरे हफ्ते आसमान में हल्के बादल दिख सकते हैं।

इसके अलावा गोरखपुर में इस सप्ताह कई दिनों तक बारिश की संभावना है। इस बीच प्रदेश में अभी तक लू चलने को लेकर कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है। दूसरी तरफ यूपी के अलग-अलग शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक अच्छे से मध्यम श्रेणी में है और इस हफ्ते एक्यूआई में सुधार होने का अनुमान है।

मौसम विभाग की ओर से इसे लेकर चेतावनी भी जारी की गई, जिसमें कहा गया है कि 11 और 12 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ तेज तूफानी हवाएं और बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पूर्वी यूपी में 14 मई तक बूंदाबांदी की संभावना है।

अगले एक सप्ताह तक पश्चिमी जिलों में शुष्कता रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार 9 और 10 मई को आगरा, बांदा, झांसी, चित्रकूट, उरई और कानपुर लू की चपेट में रहेंगे। मौसम विभाग पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक राजधानी का अधिकतम तापमान 38।0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26।0 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

पढ़ें- बाराबंकी: बिगड़ा मौसम, आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी, 200 गांव की बिजली गुल