बदायूं में मुठभेड़, बदमाश और सिपाही घायल

बदायूं में मुठभेड़, बदमाश और सिपाही घायल

बदायूं। बदायूं में शनिवार तड़के हुए मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया। वहीं गोली लगने से एक सिपाही भी घायल हुआ है। पुलिस को बदमाश के पास से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस और एक कारतूस का खोखे के साथ ही …

बदायूं। बदायूं में शनिवार तड़के हुए मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया। वहीं गोली लगने से एक सिपाही भी घायल हुआ है। पुलिस को बदमाश के पास से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस और एक कारतूस का खोखे के साथ ही एक बैग भी बरामद हुआ है, जिसमें दो लाख 10 हजार रुपए मिले हैं।

दरअसल, बीती पांच अप्रैल को थाना फैजगंज बैहटा क्षेत्र में व्यापारी से हुई 5.50 लाख रुपये की लूट में पुलिस को इस गिरोह की तलाश थी। पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से फैजगंज बैहटा थाना पुलिस को दो बदमाशों की सूचना मिली थी, जिसके बाद फैजगंज बैहटा थाना, इस्लामनगर थाना और एसओजी की टीम ने रविवार तड़के चार बजे औरछी चौराहे पर चेकिंग शुरू कर दी।

इस बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने जब पुलिस को देखा तो वो इस्लामगर रोड की तरफ भागने की कोशिश करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए बदमाशों की घेराबंदी कर ली। पुलिस फोर्स से घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर मे गोली लग गई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा।

वहीं मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी घायल हुआ है। मुठभेड़ के बाद पुलिस घायल बदमाश और सिपाही को इलाज के लिए औरछी सीएचसी लेकर पहुंची, जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने कमर निवासी थांवला बिलारी थाना जनपद मुरादाबाद बताया है।

एसएसपी ने बताया की पुलिस को आशंका है कि बीते दिनों फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में लूट की घटना पकड़े गए आरोपी कमर और उसके गैंग ने की थी। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो लूट के रुपयों को ठिकाने लगाने जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार बदमाश के तलाश शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें- बदायूं: पत्नी को जंगल में प्रेमी के साथ गुलछर्रे उड़ाते पकड़ा तो जान बचाना हुई मुश्किल