Happy Mother’s Day: मां के लिए क्या ‪शेर‬ लिखूं…? मां ने तो खुद मुझे लिखा है…

Happy Mother’s Day: मां के लिए क्या ‪शेर‬ लिखूं…? मां ने तो खुद मुझे लिखा है…

देशभर में 8 मई को मदर्स डे मनाया जाता है। वैसे तो मां के लिए हर दिन खास होता है। मगर मदर्स डे के दिन सभी बच्चें अपने को स्पेशल फील कराते है लेकिन, मदर्स डे पर उन्हें और भी ज्यादा खास बनाने का मौका मिलता है। मां का रहना हमारे जीवन के लिए कितना …

देशभर में 8 मई को मदर्स डे मनाया जाता है। वैसे तो मां के लिए हर दिन खास होता है। मगर मदर्स डे के दिन सभी बच्चें अपने को स्पेशल फील कराते है लेकिन, मदर्स डे पर उन्हें और भी ज्यादा खास बनाने का मौका मिलता है। मां का रहना हमारे जीवन के लिए कितना जरूरी है। यह सभी बच्चे अपने अंदाज में मां से प्यार का इजहार करते हैं।

कोई मां को गिफ्ट देता है, तो कोई घुमाने ले जाता है। तो कोई जिदंगीभर की खुशियां देने का वादा करता है, तो कोई कभी साथ ना छोड़ने का वादा करता है। इस मदर्स डे 8 मई को आप भी अपनी मां के लिए कुछ खास और अलग करके उन्हें बताएं कि आपको उनकी कितनी फिक्र है। आप को मां की कितनी जरुरत है, मां अपके लाइफ को कैसी करती हैं पूरी इस फिलिंग को इन मैसेज, कोट्स, मां की कविताएं, शायरी, संदेशों को भेजकर अपनी मां की खुशियों को दोगुना करें।

‘मां’ की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,
कभी भूल से भी ‘मां’ को ना रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी!

हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां को,
उसके चेहरे पर न थकावट देखी
ना ममता में मिलावट देखी।

चीनी से भी स्वीट है मेरी मां
फूलों से भी सुंदर है मेरी मां
दुनिया में सबसे बेस्ट है मेरी मां
हैप्पी मदर्स डे 2022

Mothers Day 2022 Know the special reason behind celebrating Mothers Day why  one day of the year is dedicated to mother| Mothers Day 2022: जानें मदर्स डे  मनाने के पीछे का खास

हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर ‘मां’ अकेली ही काफी है,
बच्चों की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए।।
हैप्पी मदर्स डे

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरी मां की बदौलत है
ऐ मेरे भगवान और क्या देगा तू मुझे
मेरी मां ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।।

हर इंसान के जिन्दगी में वह सबसे खास होती है
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है
जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे
वह और कोई नहीं बस मां होती है।।

सिर्फ एक दिन का न हो आपका मदर्स डे, इस बार जानिए अपनी माँ का महत्व -  it-is-important-to-know-the-importance-of-your-mother-on-these-mothers-day

मां ना होगी तो वफा कौन करेगा
ममता का हक भी कौन अदा करेगा
रब हर एक मां को सलामत रखना
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।।

हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है मां मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है।।

A look at Mother's Day campaigns that dominate social media - Social Samosa

पढ़ें-Malai Kofta Recipe: अगर आप भी हो गये हैं रोज के खाने से बोर, तो घर पर बनाएं टेस्टी मलाई कोफ्ता