शाहजहांपुर: दलित के घर कैबिनेट मंत्री ने किया विश्राम, हैंडपंप से नहाए

शाहजहांपुर,अमृत विचार। बरेली मंडल के प्रभारी व कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी वैसे तो उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन मंत्री हैं, लेकिन अपने प्रवास के दौरान उन्होंने रिलायंस गेस्ट हाउस की वीआईपी सुविधा को मना करते हुए गांव चक कन्हऊ में दलित सहोदरा के घर पर फोल्डिंग …
शाहजहांपुर,अमृत विचार। बरेली मंडल के प्रभारी व कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी वैसे तो उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन मंत्री हैं, लेकिन अपने प्रवास के दौरान उन्होंने रिलायंस गेस्ट हाउस की वीआईपी सुविधा को मना करते हुए गांव चक कन्हऊ में दलित सहोदरा के घर पर फोल्डिंग पर टेबिल फैन की हवा में सोए।
सुबह जल्दी उठकर टहले और फिर यसोधरा के साथ समस्याओं पर चर्चा करते हुए चाय पी। फिर हैंडपंप के पानी से स्नान किया।
शुक्रवार की शाम शाहजहांपुर के सिंधौली विकास खंड के चक कन्हऊ गांव में पहुंचे कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने गांव की ही रहने वाली सहोदरा पत्नी लीलाराम के घर पर भोजन किया।
इसके बाद उन्हीं के घर पर कमरे के बाहर बरामदे में लगी चारपाई पर सो गए। जिस गांव वाले अपने घरों के आंगन और बरामदे में चारपाई के पास टेबल फैन लगा कर सोते हैं। मंत्री नन्दी सुबह करीब छह बजे सोकर उठ गए। सहोदरा देवी के घर पर बनी चाय पीने के बाद उन्होंने गांव के लोगों से बातचीत की। घर के बाहर थोड़ा टहलने निकल पड़े।
इसके बाद उन्होंने सहोदरा देवी के घर में लगे हैंडपंप के पास बैठ कर ठंडे-ठंडे पानी से स्नान किया। वहीं बरामदे में तैयार हुए और नाश्ते में चाय पराठा खाकर सुबह करीब साढ़े आठ बजे निरीक्षण के लिए निकल पड़े। सहोदरा देवी के साथ ही उनका पूरा परिवार और गांव मंत्री नन्दी के व्यवहार से बहुत प्रभावित है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: आवारा पशुओं का आतंक जारी, खेत पर गए अधेड़ पर सांड ने किया हमला, पटक-पटक कर मार डाला