हल्द्वानी: अब जागा जलसंस्थान भी, क्लोरीनेशन को होगी रोज जांच

हल्द्वानी, अमृत विचार। गफूर बस्ती में रहस्यमयी बुखार से दो बच्चों की मौत की घटना के बाद सरकारी विभागों की नींद टूटने लगी है। जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता ने शनिवार को फौरी तौर पर अधीनस्थों की बैठक बुलाई। इसमें उन्होंने जेई को प्रतिदिन निरीक्षण करने के साथ ही ओटी टेस्टिंग मशीन से क्लोरीनेशन की …
हल्द्वानी, अमृत विचार। गफूर बस्ती में रहस्यमयी बुखार से दो बच्चों की मौत की घटना के बाद सरकारी विभागों की नींद टूटने लगी है। जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता ने शनिवार को फौरी तौर पर अधीनस्थों की बैठक बुलाई। इसमें उन्होंने जेई को प्रतिदिन निरीक्षण करने के साथ ही ओटी टेस्टिंग मशीन से क्लोरीनेशन की जांच करने के निर्देश दिए हैं। प्रतिदिन की रिपोर्ट ईई जांचेंगे।
भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। ऐसे में दूषित पानी से लेकर दूषित भोजन स्वास्थ्य के लिए नुकसान दायक हो सकता है। गफूर बस्ती में जिन बच्चों की तबीयत बिगड़ी थी, उन्हें क्या तकलीफ थी, इसकी पुष्टि तो नहीं हुई। लेकिन, माना जा रहा है कि खान पान और मौसमी हालातों के चलते ही ये बच्चे बीमार हुए होंगे।
ऐसे में जल संस्थान ने क्लोरीनेशन को लेकर सख्ती करनी शुरू कर दी है। अधीक्षण अभिंयता विशाल सक्सेना ने निर्देश दिए हैं कि लाइन के शुरू और अंतिम छोर पर पानी की टेस्टिंग प्रतिदिन की जाए। साथ ही लीकेज स्थिति में उसे फौरन ठीक कराया जाए। नाले-नालियों से होकर गुजरने वाली लाइनों को प्रतिदिन चेक किया जाए। इस दौरान अधीशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।