सत्कर्म के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति संकल्प और उद्देश्य की जरूरत होती है : पंड्या

सत्कर्म के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति संकल्प और उद्देश्य की जरूरत होती है : पंड्या

बाराबंकी। देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के प्रति कुलपति से डॉ. चिन्मय पंड्या शुक्रवार को यहां कहा कि सद कर्म के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति संकल्प और उद्देश्य की जरूरत होती है। लेकिन बुरे कार्यों के लिए ना तो संकल्प चाहिए और न ही इच्छा शक्ति। महाभारत का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कौरव और …

बाराबंकी। देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के प्रति कुलपति से डॉ. चिन्मय पंड्या शुक्रवार को यहां कहा कि सद कर्म के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति संकल्प और उद्देश्य की जरूरत होती है।

लेकिन बुरे कार्यों के लिए ना तो संकल्प चाहिए और न ही इच्छा शक्ति। महाभारत का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कौरव और पांडव एक ही गुरु के शिष्य थे एक ही गुरुकुल में पड़े लेकिन दोनों के विचार और कर्मों में भारी अंतर था।डॉ. पंड्या स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर चल रहे देव परिवार विस्तार 108 कुंडीय महायज्ञ के द्वितीय दिवस पर आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यज्ञ करके यहां से अच्छाइयों को लेकर जाएं बुराइयां यहीं छोड़कर जाए। वेद पुराण गीता से संकलित महापुरुषों के जीवन चरित्र के बारे में प्रकाश डालते हुए डॉ. पंड्या ने युवाओं को अच्छे मार्ग पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया।

गुरुदेव के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की। इसके पूर्व डॉ. पंड्या के बाराबंकी जनपद के प्रथम आगमन पर बाराबंकी शक्तिपीठ पर गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। इसके पूर्व कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए 108 कुण्डों में हजारों लोगों ने आहुति दी।यज्ञ स्थल पर उपस्थित लोगों को यज्ञ की महिमा का बखान करते हुए डॉ. चिन्मय पांड्या ने इस मौके पर जिला समन्वयक ए के शर्मा शुक्ला, दिनेश बाजपेई, राम करण सिंह, डॉ. संजय तिवारी, कवित्री प्रियंका रस्तोगी, लक्ष्मी नारायण सिंह, घनश्याम शुक्ला, राम शंकर गुप्ता, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, विष्णु कुमार शर्मा, सविता सिंह, शांति दीक्षित, शिक्षक राजेश पाठक, जगदंबा प्रसाद शुक्ला अखिलेश पांडे, सहित काफी संख्या में महिलाएं एवं गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पढ़ें-अयोध्या में पांच मंजिला गायत्री शक्तिपीठ के निर्माण की तैयारियां शुरू

ताजा समाचार

Lucknow News : उधारी वापस मांगने पर पान दुकानदार पर चापड़ से हमला, दोनों हाथ की उंगली कटी
रायरबरेली: टप्पेबाजी करने वाली महिलाओं के गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार 
Kanpur: शादी पक्की होने पर युवक ने किया शारीरिक शोषण, तिलक व सगाई में ठगे 41 लाख, अब तोड़ा रिश्ता, जानिए मामला
बहराइच: बिना वीजा के भारतीय सीमा में घुसपैठ करते गिरफ्तार हुई दक्षिण कोरिया की महिला  
रामपुर: सिंगापुर में नौकरी लगवाने के बहाने हड़ने पांच लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज
Bahraich News : वन मंत्री ने नर्सरी में लगे पौधों के विकास पर जताया संतोष, बोले- पौधों की देखभाल के साथ देते रहे खाद पानी