कानपुर: मासूम को गोद लिए उर्सला में स्ट्रेचर के लिए भटकती रही मां, लापरवाह मेडिकल स्टाफ पर हुई कार्रवाई

कानपुर: मासूम को गोद लिए उर्सला में स्ट्रेचर के लिए भटकती रही मां, लापरवाह मेडिकल स्टाफ पर हुई कार्रवाई

कानपुर। चार साल के बेहोश मासूम को गोद लिए उर्सला में स्ट्रेचर के लिए भटकती मां का दर्द आखिरकार जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने महसूस किया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो को देखकर प्रशासन ने लापरवाह डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ पर कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिया है। जिलाधिकारी …

कानपुर। चार साल के बेहोश मासूम को गोद लिए उर्सला में स्ट्रेचर के लिए भटकती मां का दर्द आखिरकार जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने महसूस किया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो को देखकर प्रशासन ने लापरवाह डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ पर कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिया है।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शुक्रवार को जांच के बाद दो वार्डब्वॉय को सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा दो डॉक्टरों व दो फार्मासिस्ट के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए महानिदेशक स्वास्थ्य को पत्र भेजा गया। जिलाधिकारी ने बताया कि जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। उर्सला में लगे टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें कई लोगों की लापरवाही सामने आई है।

ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर केएन कटियार, डॉ. प्रवीण कुमार सक्सेना के विरुद्ध महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को कार्रवाई के लेटर लिखा गया है। फार्मासिस्ट सत्येंद्र सिंह, संजय यादव के खिलाफ भी कार्रवाई को लिखा गया है। वहीं वार्ड ब्वॉय धीरेंद्र धर, श्यामसुंदर तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया है।

पढ़ें-कानपुर: हैलट और उर्सला अस्पताल में गहराया दवाओं का संकट, मरीज परेशान